Edited By Yaspal,Updated: 05 Oct, 2024 10:57 PM
राजस्थान के जालोर जिले में शनिवार को एक पिकअप जीप और एक कार के बीच हुई टक्कर में एक दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। भीनमाल के थानाधिकारी रामेश्वर लाल भाटी ने बताया कि यह हादसा आज भीनमाल-रानीवाड़ा रोड पर आलड़ी चौराहे पर हुआ।
जयपुरः राजस्थान के जालोर जिले में शनिवार को एक पिकअप जीप और एक कार के बीच हुई टक्कर में एक दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। भीनमाल के थानाधिकारी रामेश्वर लाल भाटी ने बताया कि यह हादसा आज भीनमाल-रानीवाड़ा रोड पर आलड़ी चौराहे पर हुआ। कार में सवार लोग सुंधा माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने घर लौट रहे थे। मृतकों में भंवरलाल (52), उनकी पत्नी सुमा देवी (50) और पिकअप जीप चालक संजू खान (35) शामिल हैं। ये लोग सायला तहसील (जालोर) के पोषाणा गांव के रहने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि भंवरलाल का मुंबई में 'आर्टिफिशियल ज्वेलरी' का कारोबार है और वह हर साल नवरात्रि के दौरान अपने गांव पोषाणा आते थे। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पति-पत्नी को कार से और चालक को पिकअप जीप से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि इसके बाद तीनों को भीनमाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।