mahakumb

दिल्ली के नतीजों से पहले विपक्षी दलों का बड़ा खेल, लगाए तीन गंभीर आरोप

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 07 Feb, 2025 05:55 PM

three states three elections and three major allegations delhi election

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे अब महज एक दिन दूर हैं, लेकिन इससे पहले सियासत ने एक नया मोड़ लिया है। एग्जिट पोल्स के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है लेकिन इससे पहले दिल्ली और तीन अन्य राज्यों में चुनावों के दौरान...

नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे अब महज एक दिन दूर हैं, लेकिन इससे पहले सियासत ने एक नया मोड़ लिया है। एग्जिट पोल्स के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है लेकिन इससे पहले दिल्ली और तीन अन्य राज्यों में चुनावों के दौरान विपक्षी दलों ने आरोपों की झड़ी लगा दी है। इनमें से सबसे बड़ा आरोप आम आदमी पार्टी (AAP) ने लगाया, जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने अरविंद केजरीवाल और उनके अन्य नेताओं के घर छापेमारी की। दिल्ली में सियासत इस समय बहुत गरमाई हुई है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि उनके विधायकों को करोड़ों रुपये देकर पार्टी बदलने का ऑफर दिया जा रहा है। इन आरोपों के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को जांच का आदेश दिया। इसके बाद ACB की टीम केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर पहुंची। हालांकि, केजरीवाल ने यह आरोप लगाया कि एसीबी बिना किसी कानूनी नोटिस के उनके घर जांच करने पहुंची थी। इसके बाद संजय सिंह ने एसीबी के दफ्तर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई और इसके बाद एसीबी की टीम केजरीवाल के घर से बैरंग लौट गई।

15 करोड़ के ऑफर का आरोप

आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि उन्हें 15-15 करोड़ रुपये की पेशकश की जा रही है। AAP ने दावा किया कि यह राजनीतिक ड्रामा बीजेपी की ओर से रचा जा रहा है, ताकि चुनाव से पहले माहौल को भटकाया जा सके। बीजेपी ने इस मामले में उपराज्यपाल को पत्र लिखा और जांच की मांग की, जिसके बाद ACB को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। इसके अलावा, AAP यह भी कह रही है कि एसीबी का यह कदम पूरी तरह से राजनीतिक एजेंडा के तहत उठाया गया है।

PunjabKesari

राहुल गांधी का महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी का आरोप

दिल्ली के अलावा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी विपक्षी नेताओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की गई है। राहुल गांधी ने कहा कि उनकी टीम ने इस मुद्दे की जांच की है और कई अनियमितताएं पाई हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने इस मामले में कुछ नहीं किया। इसके अलावा, राहुल गांधी ने चुनाव आयुक्त के चयन पर भी अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि इस गड़बड़ी से लोकतंत्र को खतरा हो सकता है।

PunjabKesari

उत्तर प्रदेश, मिल्कीपुर उपचुनाव में आरोप

उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी सियासी घमासान जारी है। समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के लिए गड़बड़ियां कीं। अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी के गुंडों ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए अराजकता फैलाई और पुलिस प्रशासन ने उन्हें पूरा संरक्षण दिया। अखिलेश ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

PunjabKesari

तीन राज्य, तीन चुनाव और तीन गंभीर आरोप

इस समय तीन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और तीनों राज्यों में विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग और सत्ताधारी दलों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में सियासत की गरमाहट को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इन चुनावों से पहले आरोपों का दौर और भी तेज हो सकता है। इन आरोपों के बीच, दिल्ली विधानसभा के नतीजे 8 फरवरी को आ जाएंगे, जिनके बाद और भी कई राज खुल सकते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!