Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 26 Mar, 2025 11:36 AM

मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस मामले की जांच में पुलिस को ऐसी खौफनाक साजिश का पता चला जिसे सुनकर हर कोई सिहर उठा। मुख्य आरोपी और सौरभ की पत्नी, मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ...
नेशनल डेस्क: मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस मामले की जांच में पुलिस को ऐसी खौफनाक साजिश का पता चला जिसे सुनकर हर कोई सिहर उठा। मुख्य आरोपी और सौरभ की पत्नी, मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या से करीब आठ दिन पहले मुस्कान ने 800 रुपये में दो चाकू खरीदे थे। वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थी कि वह सही तरीके से वार कर पाएगी या नहीं, इसलिए उसने चाकू से वार करने की प्रैक्टिस भी की थी। लेकिन बाद में उसने एक उस्तरा (कट-थ्रोट रेजर) भी खरीदा जिससे उसने अपने पति का गला काट दिया।
ड्रग्स, विश्वासघात और निर्दयता की खौफनाक कहानी
इस हत्या की जांच में पुलिस को पता चला कि मुस्कान और साहिल ड्रग्स के आदी थे और उन्हें डर था कि सौरभ उनकी इस गतिविधि को रोक देगा। सौरभ को मुस्कान और साहिल के अफेयर के बारे में भी जानकारी हो चुकी थी, जिससे वह बेहद नाराज था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सौरभ ने अपनी छह साल की बेटी के लिए तलाक लेने का विचार किया था लेकिन बाद में उसने अपना मन बदल लिया।
बेटी को लंदन ले जाना चाहता था सौरभ, मुस्कान ने ठुकरा दी योजना
सौरभ लंदन में काम करता था और वह अपनी पत्नी और बेटी को भी वहां ले जाना चाहता था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सौरभ का वीजा समाप्त होने वाला था और वह इसे रिन्यू कराने के लिए भारत आया था। उसने बेटी के पासपोर्ट के लिए भी आवेदन कर दिया था। लेकिन मुस्कान ने इस योजना को ठुकरा दिया क्योंकि वह मेरठ में साहिल के साथ रहना चाहती थी।
मर्डर की रात कैसे दिया वारदात को अंजाम?
3 मार्च की रात को मुस्कान ने सौरभ को खाने में नींद की गोलियां दे दीं। जब वह बेहोश हो गया, तो उसने चाकू से तीन बार वार किया और फिर उस्तरे का इस्तेमाल कर गला रेत दिया। इसके बाद साहिल ने चाकू से सिर को धड़ से अलग कर दिया। हत्या के बाद, दोनों ने मिलकर सौरभ के शरीर के 15 टुकड़े किए और उन्हें एक प्लास्टिक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया।
हत्या के बाद, मुस्कान ने करीब दो हफ्ते तक इस राज को छुपाए रखा। जब सौरभ के परिवार ने उससे संपर्क करने की कोशिश की और नाकाम रहे, तो उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। आखिरकार, मुस्कान ने अपने माता-पिता के सामने अपना गुनाह कबूल किया, जिसके बाद वे उसे पुलिस के पास लेकर गए। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए घर की तलाशी ली और ड्रम में छुपाए गए शरीर के टुकड़ों को बरामद किया।
पुलिस ने मुस्कान और साहिल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू, उस्तरा और अन्य सबूत बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।