mahakumb

ATM फ्रॉड से सावधान: ठगों की नई चाल! आपकी एक चूक से Bank Account हो सकता है खाली

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 12 Mar, 2025 03:58 PM

thugs new trick your one mistake can empty your bank account

डिजिटल दौर में एटीएम ने पैसों की निकासी को आसान बना दिया है लेकिन ठगों के लिए यह एक नया मौका भी बन गया है। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों की मदद करने के बहाने उनके एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकाल...

नेशनल डेस्क। डिजिटल दौर में एटीएम ने पैसों की निकासी को आसान बना दिया है लेकिन ठगों के लिए यह एक नया मौका भी बन गया है। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों की मदद करने के बहाने उनके एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकाल लेता था। खासतौर पर यह गैंग बुजुर्गों और तकनीकी रूप से कम जानकार लोगों को निशाना बनाता था। आइए जानते हैं कि ये ठग कैसे काम करते थे और आप इस तरह की ठगी से कैसे बच सकते हैं।

कैसे करते थे ठगी?

चित्रकूट में पकड़े गए इस गैंग के सदस्य एटीएम के बाहर खड़े रहते थे और वहां आने वाले लोगों को मदद की पेशकश करते थे। जब कोई अनजान व्यक्ति या बुजुर्ग एटीएम में पैसे निकालने आता तो गैंग का एक सदस्य उनकी मदद करने का नाटक करता।

1. बातों में उलझाकर कार्ड बदलते थे – ठग पीड़ित से बातचीत में उलझाकर उनका ध्यान भटकाते और मौका देखकर एटीएम कार्ड बदल देते थे।
2. पिन नंबर चुराते थे – पैसे निकालने में मदद करने के बहाने वे पीड़ित का पिन नंबर देख लेते थे।
3. खाते से पैसे निकाल लेते थे – असली कार्ड लेकर ठग तुरंत पास के किसी अन्य एटीएम से पैसा निकाल लेते थे जिससे पीड़ित को तुरंत शक न हो।

PunjabKesari

 

कैसे हुआ खुलासा?

एक पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एटीएम से पैसे निकालते समय किसी ने उसका कार्ड बदल दिया और बाद में उसके खाते से 23,000 रुपये निकल गए।

➤ पुलिस ने तुरंत एटीएम बूथ के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें तीन संदिग्ध नजर आए।
➤ इलाके में निगरानी बढ़ाई गई और तीनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
➤ पुलिस ने 17 हजार रुपये नकद, 12 एटीएम कार्ड, एक स्कॉर्पियो, एक बाइक और अवैध हथियार बरामद किए।

PunjabKesari

 

गिरोह का सरगना और उसका आपराधिक इतिहास

गिरोह का मुखिया दिनेश पटेल पहले से ही एक बड़ा अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या, लूट और ठगी के 32 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसके दो साथियों पर भी कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: Uber का धांसू ऑफर, अगर कैब लेने के बाद फ्लाइट हुई मिस तो मिलेगा 7500 रुपये का मुआवजा

 

➤ दिनेश पटेल नए लोगों को गैंग में शामिल करता था ताकि पुलिस तक सीधा न पहुंच सके।
➤ पकड़े गए दो ठग पहली बार इस गैंग के साथ अपराध कर रहे थे।
➤ फिलहाल पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है।

PunjabKesari

 

कैसे बचें ऐसी ठगी से?

1. एटीएम का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें।
2. किसी अजनबी की मदद न लें और न ही अपना एटीएम किसी को दें।
3. पिन नंबर हमेशा छिपाकर दर्ज करें।
4. अगर कार्ड बदलने का संदेह हो तो तुरंत बैंक को सूचित करें।
5. सीसीटीवी कैमरे वाले एटीएम का ही इस्तेमाल करें।

इस तरह की ठगी से बचने के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है। अगर आपको भी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!