Edited By Utsav Singh,Updated: 21 Nov, 2024 04:35 PM
अपनी यात्रा के दौरान अक्सर हम भारतीय रेल का इस्तेमाल करते हैं। कई बार तो टिकट कंफर्म हो जाती है पर कभी-कभी ऐसा भी होता है कि ज्यादा भीड़ होने के कारण टिकट कंफर्म होते- होते रह जाता है। ऐसे में तत्काल टिकट एक अच्छा विकल्फ होता है। इस बीज आज हम आपको...
नेशनल डेस्क : अपनी यात्रा के दौरान अक्सर हम भारतीय रेल का इस्तेमाल करते हैं। कई बार तो टिकट कंफर्म हो जाती है पर कभी-कभी ऐसा भी होता है कि ज्यादा भीड़ होने के कारण टिकट कंफर्म होते- होते रह जाता है। ऐसे में तत्काल टिकट एक अच्छा विकल्फ होता है। इस बीज आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपको कंफर्म टिकट पाने में मदद मिल सकती है। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से...
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए IRCTC मोबाइल ऐप का उपयोग करें
जब भी आप तत्काल टिकट बुक करें, तो IRCTC मोबाइल ऐप का इस्तेमाल हमेशा करें। यह ऐप बुकिंग प्रक्रिया को तेज बनाता है और समय की बचत करता है। बहुत से लोग इस ऐप के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में नहीं जानते, जिसके कारण उन्हें टिकट बुक करने में देरी होती है और कभी-कभी टिकट कंफर्म भी नहीं हो पाती है।
1. बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन को करें ऑन
IRCTC ऐप में लॉगिन करने के बाद होम पेज के नीचे 'मोर' ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन को ऑन करें। इससे आपको कैप्चा और ओटीपी वेरिफिकेशन को बाईपास करने में मदद मिलती है। इस सुविधा का इस्तेमाल करने से तत्काल बुकिंग के दौरान समय की बचत होती है।
यह भी पढ़ें- CM योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, UP में TAX फ्री करने का किया ऐलान
2. माई मास्टर लिस्ट में डिटेल पहले से भरें
IRCTC ऐप के होम पेज पर 'अकाउंट' ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर ‘माई मास्टर लिस्ट’ में अपने नाम, उम्र और जेंडर जैसी जरूरी जानकारी पहले से भर लें। इससे, जब आप तत्काल टिकट बुक करेंगे, तो आपको हर बार डिटेल भरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे बुकिंग तेजी से पूरी हो सकेगी।
3. तेज इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करें
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए तेज इंटरनेट कनेक्शन बहुत जरूरी है। इसके लिए आप अपना पिंग टेस्ट चला सकते हैं। गूगल पर जाकर मीटर.नेट का इस्तेमाल करके आप पिंग चेक कर सकते हैं। यदि पिंग 100ms से ज्यादा है तो इसका मतलब है कि इंटरनेट कनेक्शन धीमा है। ऐसे में आपको बेहतर सिग्नल वाले एरिया में जाना चाहिए या वाईफाई का इस्तेमाल करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- एक तरफ AAP की बैठक तो दूसरी और शीश महल का मुद्दा... केजरीवाल के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा
4. ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुनें
जब आप तत्काल टिकट बुक करें, तो पैसेंजर डिटेल्स में 'ऑटो अपग्रेडेशन' का ऑप्शन चुनें। अगर आप स्लीपर क्लास में टिकट बुक कर रहे हैं और वह उपलब्ध नहीं है, तो ऐप आपको एसी क्लास की उपलब्धता के बारे में सूचित करेगा। इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने टिकट को अपग्रेड कर सकते हैं, अगर एसी क्लास की सीट उपलब्ध हो।
इन आसान उपायों को अपनाकर आप IRCTC मोबाइल ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुकिंग को और भी आसान और तेज बना सकते हैं। इन टिप्स का पालन करने से आपको बुकिंग में ज्यादा समय नहीं लगेगा और आपका टिकट जल्दी कंफर्म हो सकता है।