Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Feb, 2025 10:14 AM

आजकल हवाई यात्रा केवल विदेश जाने के लिए ही नहीं बल्कि एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए भी आम हो गई है। जब परिवार के साथ यात्रा की बात होती है तो बच्चों के लिए टिकट की स्थिति अक्सर लोगों के मन में सवाल उठाती है।
नेशनल डेस्क। आजकल हवाई यात्रा केवल विदेश जाने के लिए ही नहीं बल्कि एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए भी आम हो गई है। जब परिवार के साथ यात्रा की बात होती है तो बच्चों के लिए टिकट की स्थिति अक्सर लोगों के मन में सवाल उठाती है। खासकर जब बच्चा 2 साल से छोटा हो तो यह सोचते हैं कि क्या उसे टिकट की जरूरत पड़ेगी या नहीं। आइए जानते हैं कि हवाई यात्रा में कितनी उम्र तक के बच्चों का टिकट नहीं लिया जाता है और क्या हैं इसके नियम?
2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकट नहीं
अगर आपका बच्चा 2 साल से छोटा है तो उसे हवाई जहाज की यात्रा के लिए कोई टिकट नहीं लेना पड़ेगा। मतलब आपके पास 2 साल से कम उम्र का बच्चा है तो वह बिना टिकट यात्रा कर सकता है। यह नियम एयरलाइन्स के सभी प्रमुख ऑपरेटरों में लागू है।
यह भी पढ़ें: प्राइवेट पार्ट पर लटका दिए डंबल, घावों पर लोशन लगाया... नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का खौफनाक मामला
2 साल से 12 साल तक के बच्चों को टिकट की आवश्यकता
अगर बच्चा 2 साल से 12 साल तक का है तो उसके लिए टिकट खरीदना जरूरी होगा। इसका मतलब यह है कि 2 साल से छोटे बच्चे के लिए टिकट की आवश्यकता नहीं है लेकिन 2 साल और उससे बड़े बच्चों के लिए टिकट की जरूरत होगी चाहे वह विमान के भीतर अपनी सीट पर बैठे या माता-पिता की गोद में हो।

बच्चे को अलग सीट नहीं मिलेगी
अगर आपका बच्चा 2 साल से छोटा है तो उसकी यात्रा के लिए कोई अतिरिक्त टिकट नहीं लेना होता। ध्यान रखें कि ऐसे बच्चे को अपनी गोद में ही बैठाना होगा। इसका मतलब यह है कि बच्चे को अलग से सीट नहीं मिलेगी और उन्हें पेरेंट्स के पास ही बैठना होगा।

बच्चों को टिकट न लेने पर हो सकती है परेशानी
ऐसा कई बार देखा गया है कि कुछ लोग बच्चों के लिए टिकट न लेकर यात्रा करते हैं और फिर बाद में उन्हें मुश्किलें आती हैं। उदाहरण के तौर पर बेल्जियम के एक कपल को अपने 5 साल के बच्चे को एयरपोर्ट पर छोड़कर अपनी यात्रा करनी पड़ी क्योंकि उन्होंने बच्चे का टिकट नहीं लिया था। हालांकि ट्रेन या बस में अगर ऐसा होता है तो आप तुरंत टिकट ले सकते हैं लेकिन हवाई यात्रा में यह मामला थोड़ा जटिल हो सकता है।
इसलिए यात्रा पर जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके बच्चों के लिए टिकट की क्या स्थिति है ताकि आपको बाद में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।