mahakumb

भारत वापस लाया जाएगा ‘वाघ नख’, शिवाजी महाराज ने इसी खंजर से अफजल खान को उतारा था मौत के घाट

Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Sep, 2023 04:32 PM

tiger nail will be brought india shivaji maharaj killed afzal khan dagger

छत्रपति शिवाजी महाराज का खंजर वाघ नख (Wagh Nakh) जल्द भारत आने वाला है।

नेशनल डेस्क: छत्रपति शिवाजी महाराज का खंजर वाघ नख (Wagh Nakh) जल्द भारत आने वाला है। महाराष्ट्र सरकार अक्तूबर महीने लंदन जाने वाली है, जहां तीन अक्टूबर को एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस साल नंवबर महीने तक वाघ नख की घर वापसी हो सकती है। शिवाजी ने इस खंजर से साल 1659 में बीजापुर सुल्तनत के सेनापति अफजल खान को मौत के घाट उतार दिया था। 
PunjabKesari
इस साल भारत में वापस लाया जाएगा वाघ नख
महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार अक्तूबर में इसे वापस भारत लाने की आधिकारिक प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लंदन जाने वाले हैं। विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय में इस नख को रखा गया है। सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो ‘वाघ नख’ इसी साल भारत में आ जाएगा।

ब्रिटेन वाघ नख वापस देने के लिए तैयार
महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बताया कि, 'हमें ब्रिटेन के अधिकारियों का एक पत्र मिला है। इसमें कहा गया है कि वे हमें छत्रपति शिवाजी महाराज का वाघ नख वापस देने के लिए तैयार हो गए हैं। हिंदू कैलेंडर के आधार पर हम इसे उस दिन वापस पा सकते हैं, जिस तिथि को शिवाजी ने अफजल खान को मार डाला था। कुछ अन्य तारीखों पर भी विचार किया जा रहा है और वाघ नख को वापस लाने के तौर-तरीकों पर भी काम किया जा रहा है।' 
PunjabKesari
मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, 'एमओयू पर हस्ताक्षर करने के अलावा हम अन्य वस्तुओं जैसे कि शिवाजी के जगदंबा तलवार को भी देखेंगे, जो फिलहाल यूके में प्रदर्शित की जा रही है और इन्हें वापस लाने के लिए हर जरूरी कमद उठाए जाएंगे। वाघ के पंजों का भारत आना महाराष्ट्र के लोगों के लिए बड़ा कदम है।' अफजल खान की हत्या की तारीख ग्रेगोरियन कैलेंडर के आधार पर 10 नवंबर है, लेकिन हम हिंदू तिथि कैलेंडर के आधार पर तारीखें तय कर रहे हैं।  

वाघ नख की बनावट है बेहद खास
छत्रपति शिवाजी महाराज का वाघ नख इतिहास का अमूल्य खजाना है। इससे महाराष्ट्र के लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। इस खंजर की बात करें तो इसके आगे का हिस्सा बेहद नुकीला है, जो देखने में वाघ के नाखूनों की तरह प्रतीत होता है। इस में दो रिंग भी शामिल है, जिसकी मदद से इसे शिवाजी ने पहना था और खान को मौत के घाट उतार दिया था।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!