Edited By Parveen Kumar,Updated: 29 Dec, 2024 07:56 PM
नए साल के जश्न के लिए बहुत से लोग दिल्ली-एनसीआर में टूरिस्ट स्पॉट्स या क्लब्स में पार्टी प्लान करते हैं। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहकर नए साल का स्वागत करने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए खास है।
नेशनल डेस्क : नए साल के जश्न के लिए बहुत से लोग दिल्ली-एनसीआर में टूरिस्ट स्पॉट्स या क्लब्स में पार्टी प्लान करते हैं। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहकर नए साल का स्वागत करने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए खास है। जानिए 31 दिसंबर की रात को शराब की दुकानें और क्लब कब तक खुलेंगी और ट्रैफिक नियम क्या होंगे।
दिल्ली-एनसीआर में शराब की दुकानें और क्लब्स का समय
ग्रेटर नोएडा और नोएडा: यहां शराब की दुकानें 31 दिसंबर की रात एक घंटा अतिरिक्त खुली रहेंगी। यानी सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक शराब की दुकानें ग्राहकों को सेवा देंगी।
दिल्ली: दिल्ली में शराब की दुकानें भी सामान्य समय पर सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुलेंगी। आम दिनों में ये दुकानें रात 10 बजे बंद हो जाती हैं।
गुरुग्राम और फरीदाबाद: इन जिलों में पब और क्लब रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। हालांकि, अगर कोई पब या क्लब पूरी रात खुला रहेगा तो इसके लिए विशेष अनुमति लेनी पड़ेगी और इसके लिए दोगुनी फीस चुकानी होगी।
स्पेशल लाइसेंस के लिए आवेदन
पार्टियों के लिए विशेष लाइसेंस भी दिया जाएगा, जिसकी फीस 11,000 रुपये होगी। यह लाइसेंस एक दिन के लिए होगा और आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। आबकारी विभाग की वेबसाइट excise.up.gov.in पर जाकर लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है।
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस ने 31 दिसंबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दिन शराब पीकर गाड़ी चलाने, स्टंटबाजी, ओवरस्पीडिंग और लापरवाही से गाड़ी चलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये नियम रात 8 बजे से लागू होंगे और अगले दिन रात 12 बजे तक प्रभावी रहेंगे। पुलिस ने कुछ रास्तों को डायवर्ट किया है और कई इलाकों में एंट्री बंद कर दी है, जैसे कि बंगाली मार्केट, मंडी हाउस, रंजीत सिंह फ्लाईओवर और कनाट प्लेस की ओर जाने वाले रास्ते।