Edited By Rohini Oberoi,Updated: 31 Mar, 2025 11:18 AM

गर्मियों का मौसम आ चुका है और तेज धूप ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है। इस दौरान घर से बाहर निकलना भी काफी परेशानी वाला हो गया है। ऐसे में लोग एसी और कूलर का सहारा ले रहे हैं लेकिन इनमें से सबसे बड़ी समस्या एसी के बिजली बिल की होती है। अगर आपके...
नेशनल डेस्क। गर्मियों का मौसम आ चुका है और तेज धूप ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है। इस दौरान घर से बाहर निकलना भी काफी परेशानी वाला हो गया है। ऐसे में लोग एसी और कूलर का सहारा ले रहे हैं लेकिन इनमें से सबसे बड़ी समस्या एसी के बिजली बिल की होती है। अगर आपके पास एसी खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं तो कई लोग ईएमआई पर एसी खरीदने का विकल्प चुनते हैं लेकिन इसके बाद बिजली बिल की चिंता भी बढ़ जाती है। इसलिए यदि आप एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपके घर का बिजली बिल कम आए तो कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप इसे नियंत्रित कर सकते हैं।
फाइव स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदें
जब भी एसी खरीदें तो हमेशा फाइव स्टार रेटिंग वाला एसी ही चुनें। फाइव स्टार रेटिंग वाले एसी कम बिजली खर्च करते हैं जिससे आपका बिजली बिल कम आता है। 3 स्टार रेटिंग वाले एसी के मुकाबले ये अधिक प्रभावी होते हैं।

पंखा भी चलाएं
एसी के साथ पंखा चलाना न भूलें। अगर आप सिर्फ एसी चला रहे हैं तो कमरे को ठंडा होने में समय लगेगा। वहीं पंखा चलाने से एसी की ठंडी हवा कमरे में जल्दी फैलती है और कम समय में कमरा ठंडा हो जाता है।
यह भी पढ़ें: कलयुगी बाप के सिर चढ़ा शैतान, 8 दिन पहले पैदा हुई बेटी के साथ किया रेप और फिर...
सोने से पहले टाइमर करें सेट
कई लोग रात में एसी चलाकर सो जाते हैं जिससे एसी ज्यादा चलता है और बिजली अधिक खपत होती है। आप सोने से पहले एसी का टाइमर सेट कर सकते हैं जिससे एसी तीन-चार घंटे बाद खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा।

एसी की नियमित सफाई और सर्विस करवाएं
एसी को समय-समय पर साफ और सर्विस करवाते रहें। इससे एसी बेहतर तरीके से काम करेगा और ज्यादा बिजली की खपत नहीं करेगा। कई लोग एसी की सफाई और सर्विस नहीं करवाते जिससे एसी ज्यादा बिजली खपत करता है और जल्दी खराब हो जाता है।

इन सरल टिप्स को अपनाकर आप गर्मियों में एसी के इस्तेमाल से होने वाली बिजली की खपत को कम कर सकते हैं और अपनी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालेंगे।