Edited By rajesh kumar,Updated: 15 Feb, 2025 06:18 PM
![tired obscene acts mother took horrifying step cutting son body 5 pieces](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_18_169447962crimenews-ll.jpg)
आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 57 वर्षीय एक महिला ने अपने बेटे की हत्या कर दी। महिला ने अपने बेटे की अश्लील हरकतों और दुर्व्यवहार से परेशान होकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 57 वर्षीय एक महिला ने अपने बेटे की हत्या कर दी। महिला ने अपने बेटे की अश्लील हरकतों और दुर्व्यवहार से परेशान होकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद, उसने रिश्तेदारों की मदद से शव को पांच टुकड़ों में काटकर तीन बोरियों में भरकर नकलागंडी नहर में फेंक दिया।
मौसियों के साथ की थी दुष्कर्म की कोशिश
पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय श्याम प्रसाद पेशे से क्लीनर था और अविवाहित था। उसका व्यवहार बेहद आपत्तिजनक और विकृत था। श्याम प्रसाद अपनी मां और रिश्तेदारों के साथ भी बदतमीजी से पेश आता था। उसने बेंगलुरु, खम्मम और हैदराबाद में अपनी मौसियों और अन्य रिश्तेदारों के साथ भी अश्लील व्यवहार किया था। इतना ही नहीं, पुलिस का कहना है कि उसने हैदराबाद और नरसरावपेटा में अपनी मौसियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश भी की थी। उसकी इन हरकतों से तंग आकर मां लक्ष्मी देवी ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और उसे मार डाला।
कैसे की गई हत्या?
पुलिस के मुताबिक, श्याम प्रसाद की हत्या में कुल्हाड़ी या किसी तेज धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे पांच हिस्सों में काटकर तीन बोरियों में भर दिया गया और फिर उसे प्रकाशम जिले के कुंबम गांव स्थित नकलागंडी नहर में फेंक दिया गया। हत्या के बाद महिला और उसके सभी रिश्तेदार फरार हो गए हैं। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (अवैध रूप से शव को ठिकाने लगाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
घटना ने मचाई सनसनी
इस घटना ने पूरे प्रकाशम जिले में सनसनी फैला दी है। लोग हैरान हैं कि एक मां ने अपने बेटे की इस हद तक हत्या कर दी। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस हत्याकांड में कितने लोग शामिल थे और हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी या नहीं। पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।