बेटे-बहू की प्रताड़ना से तंग आकर बुजुर्ग पति-पत्नी ने मौत को लगाया गले, पानी की टंकी से मिले दोनों के शव

Edited By Parminder Kaur,Updated: 11 Oct, 2024 03:45 PM

tired of childrens harassment rajasthan couple commits suicide

राजस्थान के नागौर शहर की करणी कॉलोनी में एक घर की पानी की टंकी में बुजुर्ग पति-पत्नी की लाशें मिली। 70 वर्षीय हजारीराम बिश्नोई और उनकी 68 वर्षीय पत्नी चावली देवी ने बेटे-बहुओं से तंग आकर पानी में डूबकर अपनी जान दे दी। मारने से पहले दोनों ने अपना...

नेशनल डेस्क. राजस्थान के नागौर शहर की करणी कॉलोनी में एक घर की पानी की टंकी में बुजुर्ग पति-पत्नी की लाशें मिली। 70 वर्षीय हजारीराम बिश्नोई और उनकी 68 वर्षीय पत्नी चावली देवी ने बेटे-बहुओं से तंग आकर पानी में डूबकर अपनी जान दे दी। मारने से पहले दोनों ने अपना दर्द सुसाइड नोट में लिखकर दीवार पर चिपका दिया, जो पुलिस को घर की तलाशी के दौरान मिला। इस नोट में बुजुर्ग पति-पत्नी ने अपने बेटे-बहुओं पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। प्रॉपर्टी नाम नहीं करने पर मारपीट करने, भूखा रखने, किसी को या पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का जिक्र किया। धोखे से आधी प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप भी लगाया। सुसाइड नोट के आधार पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।


रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों ने सुसाइड नोट में लिखा कि उनके 4 बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। बेटों के नाम सुनील और राजेंद्र हैं। वे दोनों प्रॉपर्टी हड़पना चाहते हैं, जब हजारीराम ने प्रॉपर्टी उनके नाम करने से मना कर दिया तो दोनों ने मां-बाप के साथ मारपीट की। राजेंद्र ने 3 बार और सुनील ने 2 बार बुरी तरह पीटा। विरोध करने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। बेटे-बहुओं ने दोनों को खाना देना भी बंद कर दिया था। वे उन्हें भूखा रखते थे और कहते थे कि हम तुम्हे खाने को कुछ नहीं देंगे। दोनों एक-एक कटोरा हाथों में लो और बाहर जाकर सड़कों पर भीख मांगो। दोनों ने चेतावनी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया या पुलिस के पास गए तो सोते समय दम घोंट देंगे, किसी को पता भी नहीं चलेगा।


रिपोर्ट के अनुसार, राजेंद्र और उसकी पत्नी रोशनी, सुनीला और उसकी पत्नी अनीता ने रिश्तेदारों के उकसाने पर बुजुर्ग पति-पत्नी को टॉर्चर किया। उन्होंने मारपीट करके धोखे से 3 प्लॉट और एक कार की ऑनरशिप हड़प ली। नागौर के पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस इस केस की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने हजारीराम और चावली के नजर नहीं आने पर पुलिस को बताया। उन्हें दोनों के हालातों के बारे में पता था, इसलिए उनके बच्चों की बजाय पुलिस को सूचना दी। पुलिस को टंकी में दोनों के शव मिले। घर की चाबी मृतक हजारीराम की जेब से मिली। सुसाइड नोट बरामद कर लिया गया है। आरोपियों से बातचीत करके उनका पक्ष जानने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!