तिरूपति लड्डू विवाद: घी की सप्लाई करने वालों की खेर नहीं! FSSAI ने AR डेयरी के खिलाफ जारी किया नोटिस

Edited By Pardeep,Updated: 24 Sep, 2024 06:14 AM

tirupati laddu controversy those who supply ghee are in trouble

तिरुपति लड्डू में पशु चर्बी का इस्तेमाल किये जाने के आरोपों के मद्देनजर, खाद्य नियामक एफएसएसएआई ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को मिलावटी घी की आपूर्ति करने को लेकर तमिलनाडु स्थित एक फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को...

नई दिल्लीः तिरुपति लड्डू में पशु चर्बी का इस्तेमाल किये जाने के आरोपों के मद्देनजर, खाद्य नियामक एफएसएसएआई ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को मिलावटी घी की आपूर्ति करने को लेकर तमिलनाडु स्थित एक फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने एक नोटिस में ए आर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड से पूछा कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक (खाद्य उत्पाद मानक और खाद्य योजक) विनियमन, 2011 के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए उसका केंद्रीय लाइसेंस क्यों न निलंबित कर दिया जाए। 

नोटिस के अनुसार, प्राधिकरण ने कहा कि उसे मंगलागिरी (आंध्र प्रदेश) स्थित ‘इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन' के निदेशक से जानकारी मिली है कि डिंडीगुल स्थित ए आर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड पिछले चार वर्षों से तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को घी की आपूर्ति कर रही है। इसके अलावा, जानकारी के अनुसार, टीटीडी की घी खरीद समिति ने उसे आपूर्ति किए गए सभी नमूनों को जांच के लिए गुजरात के आनंद स्थित एक प्रयोगशाला में भेज दिया। नोटिस में कहा गया है, ‘‘विश्लेषण के बाद, आपकी फर्म मेसर्स ए आर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड (एफएसएसएआई केंद्रीय लाइसेंस संख्या 10014042001610) का नमूना मानदंडों को पूरा करने में विफल रहा है और आपकी फर्म को टीटीडी द्वारा काली सूची में डाल दिया गया है।'' 

क्या है पूरा विवाद?
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि पिछले वाईएसआरसीपी शासन के दौरान तिरुपति मंदिर में प्रसाद के रूप में परोसे जाने वाले लड्डुओं में घटिया सामग्री और पशु वसा पाए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया था। गुजरात की एक लैब रिपोर्ट का हवाला देते हुए, नायडू ने घी में “बीफ़ टैलो”, “लार्ड” (सूअर की चर्बी से संबंधित), और मछली के तेल की मौजूदगी का दावा किया। हालांकि, जगन मोहन रेड्डी ने आरोप का खंडन करते हुए कहा कि उनकी सरकार के तहत कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री ने नायडू पर भगवान के नाम पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!