Breaking




भीषण गर्मी से बचने के लिए ताऊ ने लगाया देसी जुगाड़, देख लोग रह गए दंग

Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Apr, 2025 02:39 PM

to save himself from the scorching heat uncle applied a local jugaad

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक देसी जुगाड़ का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुज़ुर्ग व्यक्ति ने अपनी पुरानी लूना स्कूटर को गर्मी और धूप से बचाव के लिए एक अनोखा रूप दे दिया है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'far.ziengineer' नाम के यूजर ने पोस्ट...

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक देसी जुगाड़ का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुज़ुर्ग व्यक्ति ने अपनी पुरानी लूना स्कूटर को गर्मी और धूप से बचाव के लिए एक अनोखा रूप दे दिया है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'far.ziengineer' नाम के यूजर ने पोस्ट किया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक मिल चुके हैं।
PunjabKesari
क्या खास है इस जुगाड़ में?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग ताऊ ने लूना पर लोहे की रॉड से एक चौकोर फ्रेम तैयार किया है और उसके ऊपर एक लाल रंग का छप्पर (छत) लगाया गया है। यह छप्पर बिल्कुल वैसा ही है जैसा आमतौर पर ई-रिक्शा पर लगाया जाता है।
 

इतना ही नहीं, ताऊ ने इस फ्रेम में एक झोला भी लटका रखा है, जो इस जुगाड़ को और भी यूनिक बना देता है। यह लूना अब सिर्फ एक टू-व्हीलर नहीं रही, बल्कि दिखने में मिनी रिक्शा जैसी लगने लगी है। सड़क पर जब वह इस लूना को चला रहे हैं, तो लोग उन्हें देख-देखकर चौंक जा रहे हैं।
PunjabKesari
लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “टू-व्हीलर में फोर-व्हीलर वाला मज़ा, वाह चाचा!” दूसरे ने मज़ाक में कहा, “ताऊ जी, गलती से तूफ़ान में गाड़ी मत निकालना, उड़ जाएगी।” तीसरा कमेंट था, “ऐसे जुगाड़ के लिए 100 तोपों की सलामी मिलनी चाहिए।”

वीडियो क्यों हुआ वायरल?
इस वीडियो की सबसे खास बात है- देसी जुगाड़ और उसका यूनिक आइडिया। ऐसे वीडियोज़ लोगों को न सिर्फ हंसाते हैं, बल्कि देसी टैलेंट की झलक भी दिखाते हैं। कुछ ही घंटों में इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और व्यूज तो लाखों में जा चुके हैं।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!