आज 45 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे पैसे, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

Edited By Parveen Kumar,Updated: 13 Sep, 2024 02:34 AM

today money will come in the accounts of 45 lakh women

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ‘करमा' त्योहार की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को जेएमएमएसवाई योजना के तहत लगभग 45 लाख महिला लाभार्थियों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से एक हजार रुपये की दूसरी किस्त जारी करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी...

नेशनल डेस्क : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ‘करमा' त्योहार की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को जेएमएमएसवाई योजना के तहत लगभग 45 लाख महिला लाभार्थियों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से एक हजार रुपये की दूसरी किस्त जारी करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बोकारो जिले के आदिवासियों के धार्मिक स्थल लुगुबुरू-घंटाबाड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना' (जेएमएमएसवाई) के लाभार्थियों के बैंक खातों में दूसरी किस्त की राशि जमा की जाएगी। योजना के अंतर्गत पहली किस्त 18 अगस्त से चार सितंबर के बीच जारी की गई थी।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार अब तक इस योजना के तहत कुल 48,15,048 महिलाओं को पंजीकृत किया गया है जबकि 45,36,597 को वित्तीय सहायता दी गई है। इससे पहले यह योजना 21 से 49 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं के लिए थी। झारखंड मंत्रिमंडल से हाल में मंजूरी मिलने के बाद 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को इस योजना से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!