Edited By Anu Malhotra,Updated: 08 Feb, 2025 06:46 PM
![toll tax union road transport nitin gadkari national highways](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_46_419201812tolltax-ll.jpg)
अगर आपको हर कुछ किलोमीटर पर टोल टैक्स देना भारी लगता है, तो जल्द ही राहत मिल सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संकेत दिए हैं कि सरकार नेशनल हाईवे पर टोल सिस्टम में बड़े बदलाव की योजना बना रही है। हालांकि, यह स्पष्ट...
नेशनल डेस्क: अगर आपको हर कुछ किलोमीटर पर टोल टैक्स देना भारी लगता है, तो जल्द ही राहत मिल सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संकेत दिए हैं कि सरकार नेशनल हाईवे पर टोल सिस्टम में बड़े बदलाव की योजना बना रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि टोल टैक्स पूरी तरह खत्म होगा या इसमें कटौती की जाएगी। लेकिन सरकार एक समान टोल नीति और ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) आधारित टोल कलेक्शन प्रणाली पर काम कर रही है, जिससे यात्रियों को टोल बूथ पर रुकने की जरूरत नहीं होगी।
टोल सिस्टम में सुधार की योजना
- सरकार एक समान टोल नीति लाने पर विचार कर रही है, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
- GNSS आधारित टोल कलेक्शन प्रणाली से टोल बूथों पर रुकने की जरूरत नहीं होगी।
- मौजूदा समय में नेशनल हाईवे पर 60% वाहन निजी कारें हैं, लेकिन इनसे होने वाली टोल कमाई सिर्फ 20-26% के बीच रहती है।
- 2023-24 में टोल कलेक्शन 64,809 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो 2019-20 के 27,503 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा है।
- PPP मॉडल के तहत 2000 से अब तक 1.44 लाख करोड़ रुपये टोल से इकट्ठा किए जा चुके हैं।
यमुना नदी पर विमान लैंडिंग स्ट्रिप का बड़ा प्लान
इसके अलावा, गडकरी ने यमुना नदी को साफ कर उसे विमान लैंडिंग स्ट्रिप में बदलने की घोषणा की है। इस प्रोजेक्ट के तहत, दिल्ली से आगरा की दूरी महज 13 मिनट में तय की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले गुजरात के साबरमती नदी पर सी-प्लेन सेवा शुरू की थी, और अब इसी तरह की सुविधा यमुना नदी पर लाने की योजना बनाई जा रही है।
सरकार के इन फैसलों से यात्रियों को राहत मिलने के साथ-साथ देश के हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अब देखना यह होगा कि टोल टैक्स में किस हद तक छूट मिलती है और नई टोल नीति कब लागू होती है।