Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 23 Mar, 2025 07:21 AM

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक नकली टोमैटो केचप बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 5100 से अधिक नकली केचप की बोतलें जब्त की हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ये केचप तेजाब और कई खतरनाक केमिकल की मदद से बनाया जा रहा था, जो...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक नकली टोमैटो केचप बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 5100 से अधिक नकली केचप की बोतलें जब्त की हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ये केचप तेजाब और कई खतरनाक केमिकल की मदद से बनाया जा रहा था, जो लोगों की सेहत के लिए जानलेवा साबित हो सकता था।
हिस्ट्रीशीटर के ठिकाने पर चल रही थी फैक्ट्री
पुलिस को बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर इलाके में सट्टेबाजी की सूचना मिली थी। जांच में सामने आया कि इस साजिश में हिस्ट्रीशीटर चंद्रलाल का नाम शामिल है, जिसके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम ने SP सिटी मानुष पारीक के नेतृत्व में छापेमारी की और एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
केमिकल की गंध से बेहोश हुआ सिपाही
फैक्ट्री में पहुंचते ही टीम को चारों ओर से केमिकल की तीव्र गंध आई। जब पुलिसकर्मियों ने एक ड्रम खोला तो अंदर से निकल रही जहरीली गंध के कारण एक सिपाही बेहोश हो गया। तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फैक्ट्री से मिले सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा गया है।
5100 से ज्यादा बोतलें जब्त
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5100 से ज्यादा नकली टोमैटो केचप की बोतलें जब्त कीं, जो बाजार में सप्लाई होने वाली थीं। इन बोतलों को नष्ट करने के आदेश दिए गए हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव ने कहा कि सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फैक्ट्री के मालिक और कर्मचारी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। साथ ही फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
जनता को चेतावनी
खाद्य विभाग ने जनता को आगाह किया है कि बाजार में उपलब्ध सस्ते और अनब्रांडेड केचप को खरीदने से बचें। जांच पूरी होने के बाद यह तय होगा कि इस नकली केचप की सप्लाई कहां-कहां की गई थी और इसमें शामिल अन्य लोग कौन हैं।