Edited By Archna Sethi,Updated: 04 Jan, 2025 09:16 PM
पंजाब में रूफटॉप सोलर की कुल स्थापित क्षमता 430 मेगावाट
चंडीगढ़, 4 जनवरी(अर्चना सेठी) पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने आज बताया कि पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देते हुए भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 60.51 मेगावाट रूफटॉप सोलर ऊर्जा की सफल वृद्धि के लिए 11.39 करोड़ रुपये का वित्तीय पुरस्कार प्रदान किया है। इस क्षमता वृद्धि से प्रतिदिन लगभग 2.4 लाख यूनिट सौर ऊर्जा उत्पन्न होने की उम्मीद है, जो पंजाब द्वारा स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रूफटॉप सोलर क्षमता में हुई इस प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी 86 मेगावाट की प्रभावशाली वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक पंजाब में रूफटॉप सोलर की कुल स्थापित क्षमता 430 मेगावाट हो गई है, जो राज्य की नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इस उपलब्धि के बहुआयामी लाभों को रेखांकित करते हुए मंत्री ने कहा कि इससे उत्पन्न सौर ऊर्जा न केवल पीएसपीसीएल के उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में महत्वपूर्ण कमी लाएगी, बल्कि पर्यावरण को भी बड़ा लाभ होगा। उन्होंने राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं से अपील की कि वे रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाएं और पहले 2 किलोवाट के लिए 30,000 रुपये प्रति किलोवाट, 2 से 3 किलोवाट तक के लिए 18,000 रुपये प्रति किलोवाट, और कुल 3 किलोवाट के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी का लाभ उठाएं।
बिजली मंत्री ने आगे बताया कि पीएसपीसीएल ने रूफटॉप सोलर को अपनाने में सुविधा प्रदान करने के लिए एक समर्पित नोडल कार्यालय शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य सौर ऊर्जा अपनाने में रुचि रखने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को सिंगल-पॉइंट संपर्क प्रदान करना है। इस नोडल कार्यालय से 9646129246 पर फोन करके या ह्म्ह्लह्य.द्बश्चष्ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर ईमेल के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।
मंत्री ने कहा कि रूफटॉप सोलर ऊर्जा को और अधिक प्रोत्साहित करने और व्यापक जन जागरूकता पैदा करने के लिए पीएसपीसीएल ने प्रमुख अखबारों में विभिन्न विज्ञापनों और अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रचार अभियान चलाया है। उन्होंने बताया कि इन पहलों का उद्देश्य लोगों को उनकी बिजली जरूरतों के लिए सौर ऊर्जा समाधान अपनाने के लिए जागरूक और प्रेरित करना है।