Edited By Parminder Kaur,Updated: 29 Dec, 2024 12:51 PM
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। यात्रियों से भरी एक टूरिस्ट बस पुल से नीचे गिर गई, जिससे 19 लोग घायल हो गए। यह बस नागपुर से इंदौर जा रही थी। हादसा ग्राम ठिठिया जोशी स्थित आबना नदी के पुल पर सुबह 5 बजे हुआ। घटना के बाद...
नेशनल डेस्क. मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। यात्रियों से भरी एक टूरिस्ट बस पुल से नीचे गिर गई, जिससे 19 लोग घायल हो गए। यह बस नागपुर से इंदौर जा रही थी। हादसा ग्राम ठिठिया जोशी स्थित आबना नदी के पुल पर सुबह 5 बजे हुआ। घटना के बाद घायलों को तुरंत पास के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा
बस के गिरने के बाद एक जोरदार आवाज आई और चीख-पुकार मच गई। हादसे के वक्त धुंध की वजह से मोड़ पर बस का संतुलन बिगड़ गया और बस बेकाबू होकर सड़क किनारे गहरे गड्डे में गिर गई। इसके बाद बस नीचे आबना नदी के पुराने पुल की ओर पलट गई। हादसा होने पर आस-पास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। यह घटना खंडवा के खंडवा-देड़तलाई राजमार्ग पर हुई। दुर्घटनास्थल पुलिस रिकार्ड में ब्लैक स्पॉट के रूप में दर्ज है। यहां अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन इसके बावजूद इस स्थान पर सुधार की कोई ठोस योजना अब तक नहीं बनाई गई है।
घायलों का इलाज जारी
हादसे की सूचना मिलते ही रामनगर चौकी प्रभारी मनोज दवे और उनकी टीम मौके पर पहुंची। साथ ही एंबुलेंस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं। ग्रामीणों की मदद से सभी घायल यात्रियों को जिला अस्पताल लाया गया। बस कंडक्टर साइड पलटने के बाद यात्रियों को इमरजेंसी गेट का कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। घायलों में से कुछ को सिर में मामूली चोटें आई हैं, जबकि अधिकांश को हल्की चोटें आई हैं, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल ने बताया कि 18 यात्रियों को अस्पताल लाया गया है और सभी का इलाज जारी है। सभी की स्थिति अब ठीक है और किसी की हालत गंभीर नहीं है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस अब इस हादसे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना की वजह क्या रही। फिलहाल यह हादसा धुंध और मोड़ पर संतुलन खोने की वजह से हुआ माना जा रहा है।