Edited By rajesh kumar,Updated: 15 Feb, 2025 01:23 PM
![tourist van crash prayagraj gujarat highway accident](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_23_020309465accident-ll.jpg)
प्रयागराज से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक पर्यटक वैन शनिवार सुबह गुजरात के दाहोद जिले में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। यह हादसा इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर लिमखेड़ा के पास करीब 2:15 बजे हुआ, जब वैन सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इस...
नेशनल डेस्क: प्रयागराज से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक पर्यटक वैन शनिवार सुबह गुजरात के दाहोद जिले में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। यह हादसा इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर लिमखेड़ा के पास करीब 2:15 बजे हुआ, जब वैन सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए।
मृतकों में अंकलेश्वर, गुजरात की रहने वाली 47 वर्षीय जसुबा और उनके पति देवराज नकुम (49), ढोलका निवासी 32 वर्षीय सिद्धराज डाभी और 47 वर्षीय रमेश गोस्वामी शामिल हैं। इस हादसे में घायल हुए 6 तीर्थयात्रियों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर 10 लोगों की मौत
इसी तरह, शुक्रवार रात को मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर एक और भीषण दुर्घटना हुई, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई और 19 लोग घायल हो गए। यह हादसा बोलेरो और बस के बीच हुआ था। बोलेरो में सवार सभी यात्री छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के थे, जबकि बस में सवार सभी यात्री मध्य प्रदेश के छत्तीसगढ़ से थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।