Breaking




टूरिस्ट बोले ‘कश्मीर की वादियों में खौफ की हवा’, ट्रैवल एजेंट्स से कैंसिल करवाईं  ट्रिप की बुकिंग्स

Edited By Radhika,Updated: 23 Apr, 2025 06:38 PM

tourists cancelled their trip bookings to kashmir valley

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाए जाने के बाद गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर घूमने की योजना बना रहे सैकड़ों परिवारों ने अपने ट्रिप कैंसिल कर दिए हैं। अब लोग अपनी...

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाए जाने के बाद गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर घूमने की योजना बना रहे सैकड़ों परिवारों ने अपने ट्रिप कैंसिल कर दिए हैं। अब लोग अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं।

टूरिस्ट बोले- सारी बुकिंग कर ली थी, अब डर लगता है-

भोपाल की रहने वाली नताशा ने बताया कि उनका पूरा परिवार कश्मीर जाने की तैयारी में था। पहलगाम में आतंकी हमले की खबर आने के बाद उन्होंने तुरंत ट्रिप रद्द करने का फैसला कर लिया।

बच्चों के साथ जाने का सोच कर भी डर लगता है-

हरजीत सिंह और उनका परिवार भी गर्मियों में कश्मीर जाने को लेकर उत्साहित था। उनके बेटे और बेटी ने कॉलेज की छुट्टियों के दौरान घूमने का प्लान बनाया था, लेकिन अब उन्होंने इसे 2-3 साल तक टालने का निर्णय लिया है। हरजीत ने कहा "पहले परिवार की सुरक्षा, फिर घूमना।," 

PunjabKesari

बढ़ता टूरिज्म और फिर एक झटका-

बीते सालों में कश्मीर ने पर्यटन के क्षेत्र में शानदार ग्रोथ दर्ज की थी। गर्मियों में विशेष तौर पर पहलगाम, गुलमर्ग और श्रीनगर जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती थी। इस आतंकी हमले ने लोगों के मन में डर बैठा दिया है और पर्यटन उद्योग एक बार फिर प्रभावित होता दिख रहा है।

पर्यटकों की प्राथमिकता अब सुरक्षा पहले’-

पहलगाम हमले के बाद, सोशल मीडिया और ट्रैवल फोरम्स पर लोग अपनी यात्राएं स्थगित करने और पैसे रिफंड कराने की बात कर रहे हैं। कई ट्रैवल एजेंसियों ने भी कहा है कि बुकिंग कैंसिलेशन में तेजी आई है। पर्यटन से जुड़ी स्थानीय आजीविका भी इस घटना से प्रभावित हो सकती है।

 

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!