Edited By Parminder Kaur,Updated: 18 Oct, 2024 12:30 PM
Toyota Taisor Limited Edition भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 10.56 लाख रुपए से लेकर 12.88 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। यह एडिशन 31 अक्टूबर तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इस एसयूवी को खरीदने वाले ग्राहकों को 20,160 रुपए का मुफ्त Toyota...
ऑटो डेस्क.Toyota Taisor Limited Edition भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 10.56 लाख रुपए से लेकर 12.88 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। यह एडिशन 31 अक्टूबर तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इस एसयूवी को खरीदने वाले ग्राहकों को 20,160 रुपए का मुफ्त Toyota Genuine Accessories (TGA) पैकेज भी दिया जा रहा है।
इंजन
Toyota Taisor Limited Edition में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 100 हॉर्स पावर और 148 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। वहीं स्टैंडर्ड टोयोटा टैसर SUV में अलग-अलग पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं। इनमें 90 हॉर्स पावर, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है, जिसमें मैनुअल और AMT विकल्प मिलता हैं। इसके अलावा 78 हॉर्स पावर वाला CNG-पावर्ड वेरिएंट भी उपलब्ध है, जो केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
फीचर्स
इस SUV में डोर वाइजर, ऑल-वेदर 3D मैट, डोर लैंप, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जोन, 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, अंदर 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटो एसी और DRLs के साथ ऑटोमैटिक LED हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।