Edited By Parminder Kaur,Updated: 09 Sep, 2024 10:01 AM
कुछ लोग अपनी ड्यूटी इतनी निष्ठा से निभाते हैं कि वे हमेशा के लिए लोगों की यादों में रह जाते हैं। ऐसा ही कुछ कोंकण रेलवे जोन में तैनात ट्रैकमैन महादेव ने किया। एक दिन सुबह 4:50 बजे महादेव ने कुमटा और होत्रार रेलवे लाइन के बीच ट्रैक पर वेल्डिंग का...
नेशनल डेस्क. कुछ लोग अपनी ड्यूटी इतनी निष्ठा से निभाते हैं कि वे हमेशा के लिए लोगों की यादों में रह जाते हैं। ऐसा ही कुछ कोंकण रेलवे जोन में तैनात ट्रैकमैन महादेव ने किया।
एक दिन सुबह 4:50 बजे महादेव ने कुमटा और होत्रार रेलवे लाइन के बीच ट्रैक पर वेल्डिंग का जॉइंट खुला हुआ देखा। यह देखकर उनके होश उड़ गए क्योंकि उसी समय तिरुवनंतपुरम से राजधानी एक्सप्रेस आ रही थी। महादेव ने तुरंत कुमटा रेलवे स्टेशन से संपर्क किया और ट्रेन को रोकने की गुजारिश की, लेकिन तब तक राजधानी एक्सप्रेस कुमटा स्टेशन पार कर चुकी थी।
महादेव ने बिना किसी देरी के उसी दिशा में दौड़ना शुरू कर दिया, जहां से ट्रेन आ रही थी। पांच मिनट में उन्होंने 500 मीटर दौड़कर ट्रेन को रोकने में सफलता हासिल की। महादेव की सूझबूझ और हिम्मत की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया और उनकी यह बहादुरी हमेशा याद रखी जाएगी।