दिल्ली-मुंबई Expressway लिंक रोड पर आज से शुरू होगा ट्रैफिक, जाम से मिलेगी राहत

Edited By Rahul Rana,Updated: 12 Nov, 2024 10:14 AM

traffic will start on delhi mumbai expressway link road from today

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड पर आज से यातायात शुरू हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के 24 किलोमीटर हिस्से को एनएचएआई द्वारा यातायात के लिए खोल दिया गया है, जिससे सोहना से दिल्ली के मीठापुर तक का सफर आसान हो जाएगा। इससे न केवल यात्रियों को राहत...

नेशनल डेस्क। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड पर आज से यातायात शुरू हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के 24 किलोमीटर हिस्से को एनएचएआई द्वारा यातायात के लिए खोल दिया गया है, जिससे सोहना से दिल्ली के मीठापुर तक का सफर आसान हो जाएगा। इससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि शहर के ट्रैफिक दबाव में भी कमी आएगी और जाम से राहत मिलेगी।

24 किलोमीटर सड़क का उद्घाटन

इस हिस्से की सड़क फरीदाबाद के सेक्टर-65 से लेकर दिल्ली के मीठापुर तक है। इस सड़क को चार दिन का ट्रायल पूरा होने के बाद अब यातायात के लिए खोला गया है। इससे सोहना, फरीदाबाद और दिल्ली के लोगों को फायदा होगा, क्योंकि वे आसानी से 50 किलोमीटर का सफर तय कर सकेंगे।

जाम से मिलेगी राहत

यह एक्सप्रेसवे फरीदाबाद और दिल्ली के बीच यात्रा को तेज करेगा। अब तक, इस सड़क के सर्विस रोड पर यातायात चल रहा था, लेकिन मुख्य सड़क खुलने से ट्रैफिक का दबाव कम होगा। खासतौर पर, फरीदाबाद और दिल्ली के बीच जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

खेरली जिटा टोल पर बढ़ोतरी

हालांकि, इस सुविधा के साथ सोहना जाने वालों के लिए एक चुनौती भी आ सकती है, क्योंकि खेरली जिटा टोल की दरों में भारी बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ी हुई टोल दरें एक्सप्रेसवे लिंक रोड के शुरू होने के अगले दिन से लागू हो जाएंगी। यह बढ़ोतरी यात्रियों की जेब पर असर डाल सकती है।

एक्सप्रेसवे की संरचना पूरी 

बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को तीन चरणों में बनाया जा रहा है। पहले चरण में, फरीदाबाद सेक्टर-65 से सोहना तक 26 किलोमीटर की सड़क पहले ही खोली जा चुकी है। अब, सेक्टर-65 से मीठापुर तक 24 किलोमीटर का हिस्सा भी तैयार है। इसके अलावा, आगे का 9 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड होगा, जो कालिंदी कुंज से होकर डीएनडी फ्लाईओवर से जुड़ेगा। इस हिस्से का निर्माण अगले 6-7 महीनों में पूरा होने की संभावना है।

सड़क का विवरण

नई 24 किलोमीटर सड़क फरीदाबाद के सेक्टर-65 से दिल्ली के मीठापुर तक है। यह सड़क आगरा नहर और गुड़गांव नहर को पार करते हुए फरीदाबाद के बाईपास से जुड़ती है। इस एक्सप्रेसवे में 6 लेन की मुख्य सड़क और दोनों तरफ 3-3 लेन की सर्विस रोड बनाई गई है। कुछ हिस्सों में एलिवेटेड सड़क भी बनाई गई है, और सभी प्रमुख चौराहों पर अंडरपास और फ्लाईओवर बनाए गए हैं। सड़क पर स्ट्रीट लाइट्स भी लगाई जा चुकी हैं, और अब यह यातायात के लिए पूरी तरह से तैयार है।

लाखों लोगों को मिलेगी राहत 

इस एक्सप्रेसवे के लिंक रोड पर यातायात शुरू होने से लाखों लोगों को राहत मिलेगी। सोहना, गुड़गांव और दिल्ली के लोग इस नए लिंक रोड का इस्तेमाल करके जल्दी अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। अभी तक सर्विस रोड पर अधिक ट्रैफिक था, लेकिन अब मुख्य सड़क पर ट्रैफिक शुरू होने से जाम की समस्या में काफी कमी आएगी। इस मौके पर एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज सिंह ने बताया कि एक्सप्रेसवे का फरीदाबाद हिस्सा अब पूरी तरह से तैयार है और आज से इस पर ट्रैफिक शुरू होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!