mahakumb

Solapur-Pune Highway पर दर्दनाक हादसा: ट्रक, मिनी बस और बाइक की टक्कर में 3 लोगों की गई जान

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 10 Feb, 2025 02:54 PM

tragic accident on solapur pune highway 3 people lost their lives

महाराष्ट्र के सोलापुर-पुणे हाईवे पर एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा सोलापुर जिले के कोलावडी के पास हुआ जब एक ट्रक, मिनी बस और बाइक आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ियों के...

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के सोलापुर-पुणे हाईवे पर एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा सोलापुर जिले के कोलावडी के पास हुआ जब एक ट्रक, मिनी बस और बाइक आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ियों के टुकड़े उड़ गए और यह दृश्य देखकर हर कोई हैरान रह गया।

 

यह भी पढ़ें: परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी बोले- छात्र खुद को चुनौती दें, लेकिन परीक्षा का दबाव न लें

 

घायलों का इलाज जारी

हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों की स्थिति इतनी बुरी थी कि ये देखकर किसी का भी दिल दहल सकता था। सोशल मीडिया पर हादसे का एक वीडियो भी वायरल हो गया है जिसमें वाहनों के विकृत रूप को दिखाया गया है।

पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा

यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब कुछ दिन पहले ही मुंबई के दहिसर टोल नाके पर भी एक खतरनाक दुर्घटना हुई थी। 16 जनवरी को वहां एक कार और डंपर के बीच टक्कर हो गई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार जलकर राख हो गई और डंपर के अगले हिस्से में भी आग लग गई थी।

 

यह भी पढ़ें: नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर सो गया व्यक्ति, ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, Video देखने वालों के उड़े होश!

 

रेलवे सुरक्षा पर भी सवाल

इस हादसे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की जरूरत है। वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि वे सड़क पर अत्यधिक सतर्कता बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!