mahakumb

मुंबई में दर्दनाक बस हादसा, 6 लोगों की मौत, 49 घायल

Edited By Rahul Rana,Updated: 10 Dec, 2024 09:22 AM

tragic bus accident in mumbai 6 dead

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार रात एक भीषण बस हादसा हुआ जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 49 लोग घायल हो गए। यह हादसा कुर्ला के घनी आबादी वाले इलाके में हुआ जहां एक सरकारी बस तेज रफ्तार में सड़क पर घुस गई। बस ने कई लोगों को रौंद दिया और कई...

नॅशनल डेस्क। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार रात एक भीषण बस हादसा हुआ जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 49 लोग घायल हो गए। यह हादसा कुर्ला के घनी आबादी वाले इलाके में हुआ जहां एक सरकारी बस तेज रफ्तार में सड़क पर घुस गई। बस ने कई लोगों को रौंद दिया और कई वाहनों को टक्कर मारी। अंत में बस एक इमारत के कॉलम से टकराकर रुकी लेकिन इस दौरान बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल ढह गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

हादसे की घटनास्थल पर क्या हुआ?

यह दुर्घटना सोमवार रात करीब 9:50 बजे मुंबई के पश्चिम कुर्ला इलाके के एसजी बारवे रोड पर अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के पास हुई। तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई और इस भीड़-भाड़ वाले इलाके में घुस गई। बस ने 100 मीटर तक 30-40 अलग-अलग वाहनों को टक्कर मारी। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए और कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद बस एक इमारत से टकराकर रुकी और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

वहीं घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। पुलिस और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। घायलों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों से कुर्ला भाभा अस्पताल भेजा गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 49 लोग घायल हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

बस ड्राइवर नशे में था या ब्रेक फेल हुआ?

हादसे के कारण के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस ड्राइवर नशे में था जिससे उसने बस पर नियंत्रण खो दिया। हालांकि पुलिस ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। डीसीपी जोन 5 गणेश गावड़े ने बताया कि ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि बस का आरटीओ निरीक्षण कराया जाएगा जिससे हादसे के कारण का पता चल सके।

दूसरी ओर शिवसेना विधायक दिलीप लांडे का कहना है कि हादसा बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि ड्राइवर घबराया हुआ था और ब्रेक दबाने की बजाय उसने एक्सीलेटर दबा दिया जिससे बस की रफ्तार और बढ़ गई और यह हादसा हुआ।

सरकारी बस थी हादसे की शिकार

हादसे में शामिल बस बेस्ट की इलेक्ट्रिक बस थी जिसका नंबर MH-01 EM-8228 था। यह बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी की ओर जा रही थी और यह भीड़-भाड़ वाले इलाके में अनियंत्रित होकर कई वाहनों को टक्कर मारती रही। हादसे के बाद बस एक इमारत से टकराकर रुकी और वहां भीषण तबाही मच गई।

अंत में बता दें कि यह हादसा मुंबई के कुर्ला इलाके में एक बड़ा हादसा साबित हुआ है जिसमें कई लोगों की जान गई और कई घायल हुए हैं। हादसे के कारण के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग और विधायकों के बयान इस हादसे के कारण के बारे में कुछ अलग-अलग विचार प्रस्तुत कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!