Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Jan, 2025 11:54 AM
नए साल के पहले दिन गुजरात के बनासकांठा जिले के सुइगम में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यह हादसा तब हुआ, जब एक टैंकर ड्राइवर ने गलत दिशा से आकर एक लग्जरी बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार 20 लोग घायल हो गए और 3 लोगों की मौके पर ही मौत...
नेशनल डेस्क. नए साल के पहले दिन गुजरात के बनासकांठा जिले के सुइगम में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यह हादसा तब हुआ, जब एक टैंकर ड्राइवर ने गलत दिशा से आकर एक लग्जरी बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार 20 लोग घायल हो गए और 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह बस गुजरात के जामनगर से राजस्थान की ओर जा रही थी। टैंकर के साथ टक्कर के बाद बस सोनेथ गांव के पास भारत माला हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से भाभर, थराद और अन्य सरकारी तथा निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए मृतकों के शव
हादसे में मारे गए तीन लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुइगाम के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सुइगाम, भाभर और वाव थराद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। यह हादसा इतना गंभीर था कि लग्जरी बस पूरी तरह से नष्ट हो गई।
भरूच जिले में भी हुआ हादसा
गुजरात के भरूच जिले में भी एक और दुखद घटना हुई। यहां एक रासायनिक संयंत्र में गैस रिसाव के कारण चार श्रमिकों की मौत हो गई। यह घटना गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (जीएफएल) के एक उत्पादन संयंत्र में हुई, जहां जहरीली गैस का रिसाव हुआ था। संयंत्र के प्रबंधन ने बताया कि इन श्रमिकों का तुरंत इलाज किया गया था, लेकिन वे बच नहीं सके।
कंपनी ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। पुलिस निरीक्षक बीएम पाटीदार ने बताया कि यह हादसा शनिवार रात हुआ था, जब एक पाइप से गैस लीक हुई और चार कर्मचारी बेहोश हो गए।