10 रुपए का रिचार्ज और 365 दिन की वैलिडिटी... TRAI के नए नियम ने 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स की कराई मौज

Edited By rajesh kumar,Updated: 26 Dec, 2024 08:46 PM

trai s new rule brought joy to 120 crore mobile users

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई (TRAI) ने देश के 120 करोड़ से अधिक मोबाइल यूजर्स के लिए कई नए नियमों की घोषणा की है। इन नए नियमों में 10 रुपए का रिचार्ज, 365 दिन की वैलिडिटी, और डुअल सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स के लिए वॉइस-ओनली प्लान अनिवार्य करने जैसे कई...

नेशनल डेस्क: टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई (TRAI) ने देश के 120 करोड़ से अधिक मोबाइल यूजर्स के लिए कई नए नियमों की घोषणा की है। इन नए नियमों में 10 रुपए का रिचार्ज, 365 दिन की वैलिडिटी, और डुअल सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स के लिए वॉइस-ओनली प्लान अनिवार्य करने जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले शामिल हैं। ट्राई ने इन बदलावों को दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण विनियम में 12वें संशोधन के तहत लागू किया है। इस फैसले का उद्देश्य यूजर्स के हित में सुधार करना है और इसे लागू करने की प्रक्रिया जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकती है।

TRAI के नए नियमों की प्रमुख बातें:

फीचर फोन यूजर्स के लिए विशेष टैरिफ वाउचर (STV)
ट्राई ने 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए वॉइस और एसएमएस सेवाओं के लिए अलग से विशेष टैरिफ वाउचर (STV) अनिवार्य कर दिया है। इस निर्णय से खासकर ग्रामीण इलाकों के लोगों, बुजुर्गों और समाज के अन्य वर्गों को फायदा होगा, जिन्हें केवल वॉइस और एसएमएस सेवाओं की आवश्यकता है।

365 दिन की वैलिडिटी
ट्राई ने STV वाउचर की वैलिडिटी को बढ़ाकर 365 दिन (1 साल) कर दिया है, जो पहले 90 दिनों तक थी। इसका मतलब यह है कि अब यूजर्स को लंबी वैलिडिटी वाले प्लान मिलेंगे, जिससे उन्हें बार-बार रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कलर कोडिंग खत्म
ऑनलाइन रिचार्ज की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए ट्राई ने फिजिकल वाउचर्स की कलर कोडिंग को खत्म करने का फैसला लिया है। अब किसी भी कैटेगरी के रिचार्ज के लिए अलग-अलग कलर कोडिंग की आवश्यकता नहीं होगी।

10 रुपए टॉप-अप वाउचर में बदलाव
ट्राई ने 10 रुपए के टॉप-अप वाउचर की अनिवार्यता को बनाए रखते हुए, अन्य मूल्यवर्ग के टॉप-अप वाउचर्स को जारी करने की अनुमति दी है। इससे टेलीकॉम कंपनियां 10 रुपए के अलावा अन्य मूल्यवर्ग के टॉप-अप वाउचर भी पेश कर सकेंगी।
 

120 करोड़ यूजर्स को मिलेगा फायदा
जुलाई में जब निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए थे, तो दो सिम कार्ड रखने वाले और फीचर फोन यूजर्स को परेशानी हो रही थी, क्योंकि उन्हें सिम एक्टिव रखने के लिए महंगे रिचार्ज कराए जा रहे थे। ट्राई के इस नए फैसले से वॉइस और एसएमएस सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सस्ते रिचार्ज प्लान मिल सकते हैं। टेलीकॉम कंपनियां इन यूजर्स के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च कर सकती हैं, जिससे उनकी परेशानियां कम होंगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!