Edited By Radhika,Updated: 15 Jan, 2025 05:23 PM
TRAI ने कुछ समय पहले टेलीकॉम कंपनियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। इन नए नियमों का फायदा 15 करोड़ 2G यूजर्स को होगा, जिन्हें डेटा वाले महंगे रिचार्ज प्लान की जरूरत नहीं होगी।
गैजेट डेस्क: TRAI ने कुछ समय पहले टेलीकॉम कंपनियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। इन नए नियमों का फायदा 15 करोड़ 2G यूजर्स को होगा, जिन्हें डेटा वाले महंगे रिचार्ज प्लान की जरूरत नहीं होगी।
TRAI की नई गाइडलाइंस-
TRAI की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियों Airtel, BSNL, Jio और Vodafone Idea को अब कम से कम 10 रुपये का एक टॉप-अप वाउचर रखना होगा। इसके अलावा, पहले 10 रुपये के वाउचर होने की जो अनिवार्यता थी, उसे अब खत्म कर दिया गया है। अब टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपनी मर्जी से किसी भी वैल्यू के टॉप-अप वाउचर जारी कर सकते हैं। इसके साथ ही, ऑनलाइन रिचार्ज की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ट्राई ने फिजिकल रिचार्ज के लिए कलर कोडिंग की व्यवस्था को खत्म करने का फैसला लिया है।
दो दशक पहले किया थे ये ऐलान-
TRAI ने करीब दो दशक पहले Special Tariff Voucher की घोषणा की थी। अब, इसके नियमों में बदलाव करते हुए, TRAI ने STV की वैलिडिटी को 90 दिन से बढ़ाकर 365 दिन कर दिया है। इसका मतलब है कि अब टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स के लिए 365 दिनों तक वैलिडिटी वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर जारी कर सकती हैं। इसके साथ ही, TRAI ने देश के 15 करोड़ से ज्यादा 2G यूजर्स को ध्यान में रखते हुए नए नियम बनाए हैं।
TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को दिया आदेश-
दूरसंचार नियामक TRAI ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स से कहा है कि वे 2G यूजर्स के लिए वॉइस और SMS ओनली प्लान लॉन्च करें। 2G फीचर फोन यूजर्स को डेटा की जरूरत नहीं होती, लेकिन उन्हें मजबूरी में महंगे डेटा प्लान्स से अपना नंबर रिचार्ज कराना पड़ता है। TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि वे यूजर्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए वॉइस ओनली प्लान्स लॉन्च करें। फिलहाल, कॉलिंग या मैसेज भेजने के लिए भी यूजर्स को महंगे डेटा वाले प्लान्स लेने पड़ते हैं।
पिछले कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्राई की नई गाइडलाइंस लागू हो चुकी हैं। टेलीकॉम कंपनियों को नए रिचार्ज प्लान लॉन्च करने के लिए कुछ सप्ताह का समय दिया गया है। इस वजह से उम्मीद की जा रही थी कि जनवरी के अंत तक सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक दूरसंचार नियामक की तरफ से इस नियम के लागू होने की कोई तय तारीख नहीं बताई गई है।