पिछले एक साल में कुल कितने हुए ट्रेन हादसे और कितने लोगों की गई जान, देखें पूरी रिपोर्ट

Edited By Rahul Rana,Updated: 23 Jul, 2024 03:52 PM

train accidents happened in the last one year how many people lost their lives

पिछले एक साल के अंदर कई रेल हादसे हुए है जिसमें सैंकड़ो लोगों की जान गई है। आइए जानते है पिछले एक साल में हुए ट्रेन हादसों के बारे में।

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन गोंडा से करीब 25 किलोमीटर आगे पटरी से उतर गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए। ये हादसा क्यों और कैसे हुआ यह तो जांच के बाद ही पता लगेगा लेकिन लोकोपायलट का कहना है उसने हादसे से पहले धमाके की आवाज सुनी थी। जब ये ट्रेन पटरी से उतरी तो ट्रेन की रफ्तार ज्यादा नही थी। रेलवे के तरफ से भी मुआवजे का ऐलान किया गया है। पिछले एक साल के अंदर कई रेल हादसे हुए है जिसमें सैंकड़ो लोगों की जान गई है। आइए जानते हैं पिछले एक साल में हुए ट्रेन हादसों के बारे में।

18 जुलाई 2024
चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन संख्या (15904)गोंडा के पास पटरी से उतर गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए।
17 जून 2024
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में 17 जून को कंचनजंघा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में मालगाड़ी के लोकोपायलट समेत 10 लोगों की मौत हुई थी
29 अक्टूबर 2023
आंध्र प्रदेश के अलमांडा-कंथकपल्ली में विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन को पीछे से पलासा एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई और हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी।
11 अक्टूबर 2023
दिल्ली के आनंद विहार से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 11 अक्तूबर को बिहार में बक्सर के पास पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई थी।
25 अगस्त 2023
लखनऊ से रामेश्वर जा रही भारत गौरव ट्रेन में आग लग गई थी। इस हादसे में 9 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए थे।
2 जून 2023
2 जून 2023 को रेलवे के हाल के दिनों में हुआ यह सबसे बड़ा हादसा था। ओडिशा के बालासोर में बेंगलुरु- हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन से टकराने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे में तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई थीं। हादसे में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी जबकि करीब एक हजार लोग घायल हुए थे।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!