Edited By Radhika,Updated: 14 Mar, 2025 04:33 PM

बीते दिनों हुए ट्रेन हाईजैक मामले को लेकर पाक द्वारा भारत पर आरोप लगाए जा रहे थे। इस घटना पर अब पाक को सभी तरफ से मुंह की खानी पड़ी। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया था कि जाफर एक्सप्रेस के हाईजैक में भारत का हाथ था, लेकिन भारत ने पाकिस्तान...
नेशनल डेस्क : बीते दिनों हुए ट्रेन हाईजैक मामले को लेकर पाक द्वारा भारत पर आरोप लगाए जा रहे थे। इस घटना पर अब पाक को सभी तरफ से मुंह की खानी पड़ी। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया था कि जाफर एक्सप्रेस के हाईजैक में भारत का हाथ था, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के इस आरोप को पूरी तरह से नकार दिया और इसे गलत बताया।
MEA के प्रवक्ता ने कहा-
भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, "हम पाकिस्तान के बेबुनियाद आरोपों को पूरी तरह से नकारते हैं। पूरी दुनिया जानती है कि आतंकवाद का मुख्य केंद्र कहां है। पाकिस्तान को दूसरों पर आरोप लगाने के बजाय अपनी गलतियों पर ध्यान देना चाहिए और आत्ममूल्यांकन करना चाहिए।"

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का दावा-
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने गुरुवार को दावा किया कि जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले में शामिल आतंकवादी अफगानिस्तान में अपने नेता से संपर्क में थे। उन्होंने कहा, "भारत पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने में शामिल है और जाफर एक्सप्रेस पर हमले के दौरान आतंकवादी अफगानिस्तान में अपने हैंडलर्स से जुड़े हुए थे।"
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्ते लंबे समय से तनावपूर्ण हैं। पाकिस्तान का कहना है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल करके पाकिस्तान में हमले कर रहा है, लेकिन अफगानिस्तान ने इन आरोपों को नकारा है।
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कहा है कि उन्होंने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक करने वाले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के 33 विद्रोहियों को मार गिराया है। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने इस ऑपरेशन के बारे में कोई तस्वीर या वीडियो नहीं जारी किया है।