परिवहन विभाग द्वारा राजस्व में 10.91 प्रतिशत वृद्धि दर्ज

Edited By Archna Sethi,Updated: 31 Dec, 2024 08:02 PM

transport department records 10 91 percent increase in revenue

परिवहन विभाग द्वारा राजस्व में 10.91 प्रतिशत वृद्धि दर्ज


चंडीगढ़, 31 दिसंबर: (अर्चना सेठी) पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज यहां बताया कि परिवहन विभाग ने पिछले साल की तुलना में 2024 में राजस्व में 349.01 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की है।

उन्होंने कहा कि विभाग के तीन विंग - स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (एस.टी.सी.) कार्यालय, पैप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (पी.आर.टी.सी) और पंजाब रोडवेज़/पनबस को पिछले साल के 3197.28 करोड़ रुपए की तुलना में साल 2024 के दौरान 3546.29 करोड़ रुपए की आय हुई, जो राजस्व में 10.91 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।

तीनों विंगों के प्रदर्शन के बारे में बताते हुए स. लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि एस.टी.सी. कार्यालय का राजस्व 1855.79 करोड़ रुपए से बढ़कर 2126.53 करोड़ रुपए हो गया है। उन्होंने कहा कि 270.74 करोड़ रुपए की यह वृद्धि 14.59 प्रतिशत बनती है।

उन्होंने बताया कि पी.आर.टी.सी. की आय भी 2023 में 892.45 करोड़ रुपए की तुलना में साल 2024 में 900.98 करोड़ रुपए हुई, जो 8.53 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्शाती है।

पंजाब रोडवेज़/पनबस के राजस्व के विवरण साझे करते हुए कैबिनेट मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पंजाब रोडवेज़/पनबस को वर्ष 2023 में 449.04 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे और वर्ष 2024 के दौरान यह आय बढ़कर 518.78 करोड़ रुपए हो गई और 69.74 करोड़ रुपए की बढ़ी आय 15.53 प्रतिशत बनती है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में विभाग ने पारदर्शी और कुशल नीतियों को लागू किया है जिससे विकास की गति में तेज़ी आई है।

उन्होंने कहा कि पंजाब भर में जनवरी से दिसंबर 2024 तक राज्य की महिलाओं ने 14.88 करोड़ मुफ्त बस यात्रा की, जिस पर विभाग ने 726.19 करोड़ रुपए खर्च किए और यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। राज्य सरकार ने महिलाओं को 1 अप्रैल, 2022 से अब तक 1916.92 करोड़ रुपए के खर्च से 40.45 करोड़ मुफ्त बस यात्राएं प्रदान की हैं। इसके अलावा, विभाग पुलिस कर्मियों, छात्रों, विशेष आवश्यकता वाले व्यक्तियों और थैलेसीमिया व कैंसर के मरीज़ों सहित विभिन्न श्रेणियों को मुफ्त और बस किराए में रियायत का लाभ दे रहा है।

भुल्लर ने कहा कि विभाग सक्रिय रूप से अपने बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहा है और 3.36 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से ज़िला बठिंडा के दौला में पी.आर.टी.सी. का पहला उप-डिपो निर्माणाधीन है। 1.6 एकड़ में फैला यह प्रोजेक्ट अगले साल की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।

इसके अलावा, विभाग ने चरणबद्ध तरीके को अपनाते हुए पड़ोसी कस्बों के साथ संपर्क बढ़ाने के लिए पटियाला के पुराने बस स्टैंड का जीर्णोद्धार किया है। पहले चरण के तहत पटियाला शहर को नज़दीकी कस्बों नाभा, समाना, भवानीगढ़, भादसों और घनौर से जोड़ने वाली 75 बसें चलाई गई हैं। इसके अलावा, दूसरे चरण के तहत पटियाला शहर के 30 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले चीका, देवीगढ़, पिहोवा, सनौर मार्ग के लिए बसें चलाई गई हैं।

उन्होंने बताया कि बसों के बेड़े में वृद्धि के लिए पंजाब रोडवेज़/पनबस द्वारा किलोमीटर योजना के तहत 20 सुपर इंटीग्रल बीएस-6 अनुकूल बसों और 19 एच.वी.ए.सी. बसों की खरीद की जा रही है। इसके अलावा पी.आर.टी.सी. द्वारा भी 83 नई बी.एस-6 अनुकूल सामान्य बसें अपने बेड़े में शामिल करने की कार्रवाई चल रही है। उन्होंने बताया कि ये बसें किलोमीटर योजना के तहत छह साल के लिए लीज़ पर ली जाएंगी।

उन्होंने आगे बताया कि सरकार ने राज्य के निवासियों को धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाने के लिए 27 नवंबर, 2023 को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' की शुरुआत की, जिसके तहत देश भर के विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए राज्य के निवासियों को मुफ्त यात्रा सुविधा मिल रही है। इस योजना के तहत पावन स्थल श्री हज़ूर साहिब (नांदेड़), श्री पटना साहिब (बिहार), वाराणसी मंदिर, मथुरा और वृंदावन धाम (उत्तर प्रदेश), ख्वाजा अजमेर शरीफ़ दरगाह (राजस्थान) के अलावा श्री आनंदपुर साहिब, श्री अमृतसर साहिब, श्री दमदमा साहिब (तलवंडी साबो), श्री सालासर धाम, श्री खाटू श्याम जी, माता चिंतपूर्णी जी, माता ज्वाला जी, माता नैना देवी जी, माता वैष्णो देवी जी आदि स्थानों की यात्रा करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 35000 श्रद्धालु विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण से संबंधित 55 स्मार्ट सेवाओं की शुरुआत की गई है, जिनमें से 38 सेवाएं पूरी तरह से ऑनलाइन उपलब्ध हैं जबकि 17 सेवाओं के लिए न्यूनतम कार्यालय जाने की आवश्यकता है। ड्राइविंग लाइसेंस और आर.सीज़ के स्मार्ट कार्ड की चंडीगढ़ में एक ही स्थान पर प्रिंटिंग करके स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदक के घर भेजने की सुविधा दी गई है। सरकार ने मोटर वाहन निरीक्षक द्वारा मोबाइल टैब के माध्यम से आधुनिक तकनीक आधारित वाहन फिटनेस की शुरुआत की है। इसके अलावा डीलर स्तर पर पंजीकरण की भी शुरुआत की गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!