वाह रे गजब हो गया.. ट्रेन के नीचे छिपकर 250 KM किया सफर, जबलपुर स्टेशन से हुआ गिरफ्तार

Edited By Rahul Rana,Updated: 27 Dec, 2024 10:51 AM

traveled 250 km by hiding under the train arrested from jabalpur station

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। एक युवक ने जान जोखिम में डालते हुए ट्रेन के नीचे पहियों के पास छिपकर 250 किलोमीटर का सफर तय किया। यह मामला पुणे-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12149) का है। युवक को जबलपुर स्टेशन के आउटर पर रेलवे...

नेशनल डेस्क। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। एक युवक ने जान जोखिम में डालते हुए ट्रेन के नीचे पहियों के पास छिपकर 250 किलोमीटर का सफर तय किया। यह मामला पुणे-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12149) का है। युवक को जबलपुर स्टेशन के आउटर पर रेलवे कर्मियों ने पकड़ लिया।

बिना टिकट पहियों के पास छिपा था युवक

युवक के पास रेल टिकट खरीदने के पैसे नहीं थे इसलिए उसने ट्रेन के नीचे पहियों के पास ट्रॉली जैसी जगह पर बैठकर इटारसी से जबलपुर तक सफर किया। यह सफर लगभग 250 किलोमीटर का था।

जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन के आउटर पर रुकी तब कैरिज एंड वैगन विभाग (एसीएंडडब्ल्यू) के कर्मचारियों ने रोलिंग परीक्षण के दौरान युवक को देखा। उन्होंने पाया कि एस-4 कोच के नीचे पहियों के पास एक व्यक्ति छिपा हुआ है।

तुरंत रुकवाई गई ट्रेन 

रेल कर्मियों ने वायरलेस के जरिए तुरंत सूचना दी और ट्रेन को रोक दिया गया। इसके बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बाहर आने से डर रहा था युवक 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन रुकने के बाद भी युवक बाहर नहीं आ रहा था। रेलवे कर्मियों ने सख्त चेतावनी दी तब बड़ी मशक्कत के बाद वह बाहर निकला। गनीमत रही कि इस खतरनाक सफर के दौरान कोई दुर्घटना नहीं हुई।

जोखिम में थी युवक की जान 

रेलवे प्रशासन ने युवक को समझाया कि इस तरह सफर करना बेहद खतरनाक है। यदि ट्रेन की स्पीड बढ़ती या किसी वजह से वह गिर जाता तो उसकी जान जा सकती थी।

रेलवे की अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि बिना टिकट सफर करने के लिए ऐसी खतरनाक हरकत न करें। यह न केवल गैरकानूनी है बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

यह घटना न केवल चौंकाने वाली थी बल्कि यह भी दिखाती है कि कुछ लोग कैसे अपनी जान जोखिम में डालते हैं। युवक की जान बचने पर रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!