Edited By Parminder Kaur,Updated: 30 Mar, 2025 12:10 PM

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 1 अप्रैल से टोल दरों में बढ़ोतरी करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अधिक टोल टैक्स चुकाना होगा। घरौंडा (करनाल) और घग्गर (अम्बाला) टोल प्लाजा पर कार, जीप और वैन के लिए टोल...
नेशनल डेस्क. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 1 अप्रैल से टोल दरों में बढ़ोतरी करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अधिक टोल टैक्स चुकाना होगा। घरौंडा (करनाल) और घग्गर (अम्बाला) टोल प्लाजा पर कार, जीप और वैन के लिए टोल शुल्क में 10 से 15 रुपये तक का इजाफा किया गया है। वहीं हैवी वाहनों के लिए यह बढ़ोतरी 750 से 1000 रुपये तक की गई है।
घरौंडा (करनाल) टोल रेट
कार/जीप/वैन
पहले 185 रुपये (सिंगल साइड), 280 रुपये (राउंड ट्रिप)
अब 195 रुपये (सिंगल साइड), 290 रुपये (राउंड ट्रिप)
एलसीवी (लोअर कैपेसिटी व्हीकल)
पहले 310 रुपये (सिंगल साइड), 465 रुपये (राउंड ट्रिप)
बस/ट्रक
पहले 21,000 रुपये (सिंगल साइड)
अब 21,750 रुपये (सिंगल साइड)
3 एक्सल व्हीकल
पहले 710 रुपये (सिंगल साइड), 1070 रुपये (राउंड ट्रिप)
घग्गर (अम्बाला) टोल रेट
कार/जीप/वैन
पहले 120 रुपये (सिंगल साइड), 185 रुपये (राउंड ट्रिप)
अब 125 रुपये (सिंगल साइड), 185 रुपये (राउंड ट्रिप)
एलसीवी
पहले 200 रुपये (सिंगल साइड), 300 रुपये (राउंड ट्रिप)
बस/ट्रक
पहले 4,150 रुपये (सिंगल साइड), 625 रुपये (राउंड ट्रिप)
3 एक्सल व्हीकल
पहले 455 रुपये (सिंगल साइड), 680 रुपये (राउंड ट्रिप)
इसके अलावा 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले इलाकों के लोगों को भी 5 से 10 रुपये तक ज्यादा चुकाने होंगे। इस वृद्धि से टोल यात्रियों पर बोझ बढ़ जाएगा और उन्हें अब यात्रा करने के लिए अधिक टोल शुल्क चुकाना होगा।