Edited By Anu Malhotra,Updated: 19 Oct, 2021 02:44 PM
त्रिपुरा में रहने वाली एक 26 साल की गर्भवती महिला को यह अंदाजा तक नहीं था कि उसके पेट में बच्चे के साथ-साथ ट्यूमर भी है। इचानक महिला जब चेकअप के लिए गई तो डाॅक्टर ने गर्भवती महिला के पेट से 19 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला।
त्रिपुरा- त्रिपुरा में रहने वाली एक 26 साल की गर्भवती महिला को यह अंदाजा तक नहीं था कि उसके पेट में बच्चे के साथ-साथ ट्यूमर भी है। इचानक महिला जब चेकअप के लिए गई तो डाॅक्टर ने गर्भवती महिला के पेट से 19 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला।
त्रिपुरा के धलाई जिले के चावमनू की रहने वाली महिला को हाल ही में अगरतला के गोबिंद बल्लभ पंत (जीबीपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने ट्यूमर की पहचान की और डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के जरिए इसे सफलतापूर्वक हटा दिया।
महिला आठ महीने की गर्भवती थी, लेकिन डॉक्टर उसके बच्चे को नहीं बचा सके। डॉक्टरों के मुताबिक पहले चार बार महिला का गर्भपात हो चुका था लेकिन वह इस ट्यूमर से अनजान थी। डॉक्टर ने बताया कि ट्यूमर 15 दिनों के भीतर ज्यादा फैल गया था। ट्यूमर आकार में इतना बड़ा था कि वह काम भी नहीं कर सकती थी न ही वो ठीक से बैठ पाती थी न ही सो पाती थी।ऑपरेशन के बाद महिला ने अस्पताल में इलाज कराया और सकुशल अस्पताल से छुट्टी मिल गई।