Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 04 Feb, 2025 12:02 PM
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद ही दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के द्वारा लगाए गए दहेज प्रताड़ना के आरोप से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम राजीव गिरि था और उनकी शादी 30 साल पहले जानकी से हुई...
नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद ही दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के द्वारा लगाए गए दहेज प्रताड़ना के आरोप से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम राजीव गिरि था और उनकी शादी 30 साल पहले जानकी से हुई थी। इस घटना ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। मृतक राजीव गिरि रायसेन जिले के बरेली इलाके के रहने वाले थे लेकिन अपने परिवार के साथ भोपाल के अवधपुरी इलाके में रहते थे। उनकी पत्नी जानकी ने 26 जनवरी को महिला थाने में उनके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार, जानकी ने राजीव के खिलाफ धारा 498 के तहत मामला दर्ज कराया था।
आरोप से परेशान होकर उठाया खौफनाक कदम
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पत्नी के द्वारा लगाए गए दहेज प्रताड़ना के आरोप से राजीव गिरि बेहद परेशान और तनाव में थे। वह लगातार बेचैन और दुखी रहने लगे थे। इस तनाव में आकर उन्होंने 1 फरवरी को आत्महत्या करने की कोशिश की। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी हालत नाजुक बनी रही और आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया।
अस्पताल में भी पहुंची पत्नी, लगाया गंभीर आरोप
रिपोर्ट्स के अनुसार, जब राजीव अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे, उसी समय उनकी पत्नी जानकी पुलिस थाने में उनके खिलाफ एक और शिकायती आवेदन लेकर पहुंची। जानकी ने पुलिस को बताया कि राजीव ने दहेज प्रताड़ना का केस वापस लेने का दबाव बनाने के लिए आत्महत्या का प्रयास किया था।
पुलिस की जांच जारी
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अवधपुरी थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार ने तुरंत एक कांस्टेबल को अस्पताल भेजा ताकि वह राजीव का बयान ले सके। लेकिन डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कहा कि वह बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। इसके आधे घंटे बाद ही राजीव की मौत हो गई। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।