Edited By Parminder Kaur,Updated: 25 Aug, 2024 05:24 PM
राजस्थान के चूरू जिले के सालासर थाना क्षेत्र में बीती रात एक ट्रक का बड़ा हादसा हुआ। ट्रक लकड़ी से भरा हुआ था और अनियंत्रित होकर एक बाइक पर पलट गया, जिससे बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई।
नेशनल डेस्क. राजस्थान के चूरू जिले के सालासर थाना क्षेत्र में बीती रात एक ट्रक का बड़ा हादसा हुआ। ट्रक लकड़ी से भरा हुआ था और अनियंत्रित होकर एक बाइक पर पलट गया, जिससे बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हादसा पार्वतीसर पुलिया के पास हुआ। ट्रक के पलटने से बाइक सवार शाहरुख खान (22), सोयल (20) और सद्दाम (18) गंभीर रूप से घायल हो गए। शाहरुख खान और सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोयल ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम रविवार को करवा लिया गया और परिजनों को सौंप दिए गए हैं।