स्कूली बच्चों से भरे ऑटो पर पलटा ट्रक, तीन छात्रों समेत 4 की मौत

Edited By Parveen Kumar,Updated: 08 Jan, 2025 09:07 PM

truck overturns on auto rickshaw full of school children

झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक ऑटोरिक्शा के आलू से लदे ट्रक से टकरा जाने के कारण तीन स्कूली बच्चों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में चार विद्यार्थी भी घायल हुए हैं।

नेशनल डेस्क :  झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक ऑटोरिक्शा के आलू से लदे ट्रक से टकरा जाने के कारण तीन स्कूली बच्चों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में चार विद्यार्थी भी घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने बताया कि यह घटना झारखंड की राजधानी रांची से करीब 50 किलोमीटर दूर गोला थाना क्षेत्र के महुआटांड गांव के पास सुबह करीब आठ बजे हुई। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘ऑटो में सवार तीन स्कूली बच्चों की मौत हो गई और वाहन चालक की भी जान चली गई।'' उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना में चार छात्र भी घायल हुए हैं। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।''

रामगढ़ उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि आलू से भरा ट्रक ऑटो से टकराने के बाद पलट गया। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि चार घायल विद्यार्थियों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से एक को रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान नीरू कुमारी (6), आशीष कुमार महतो (6), अनमोल महतो (5) और चालक सरफराज अंसारी (32) के रूप में की गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छात्रों की मौत पर दुख व्यक्त किया। सोरेन ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "रामगढ़ के गोला में स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर से वैन चालक समेत तीन बच्चों के निधन की दुःखद खबर से मर्माहत हूं।

मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें। दुर्घटना में घायल बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।" कुछ छात्रों के अभिभावकों ने बताया, "बच्चे स्कूल जा रहे थे।" उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर 13 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के सरकारी आदेश के बावजूद निजी स्कूल खुला हुआ था। रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार ने बताया कि वे जांच करेंगे कि सरकारी आदेश का उल्लंघन कर स्कूल कैसे खुला था और कार्रवाई की जाएगी। इस बीच एसडीपीओ ने बताया कि गोला पुलिस थाने में गुडविल मिशन स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस बीच गुस्साए लोगों ने दुर्घटना के विरोध में रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर जाम लगा दिया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!