Edited By Tanuja,Updated: 16 Feb, 2025 04:47 PM

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका दौरे दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। ट्रंप ने कूटनीतिक क्षमताओं की तारीफ करते हुए PM मोदी को दुनिया का महान ली...
International Desk: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका दौरे दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। ट्रंप ने कूटनीतिक क्षमताओं की तारीफ करते हुए PM मोदी को दुनिया का महान लीडर और बेहद सख्त वार्ताकार" बताया। उनके इस बयान से पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल मच गई है और वहां की जनता और मीडिया में इसको लेकर जोरदार बहस छिड़ गई है। ट्रंप ने कहा कि "मोदी बहुत शानदार और मजबूत नेता हैं। वह एक महान वार्ताकार भी हैं।" ट्रंप ने आगे कहा कि मोदी के साथ उनकी कई बार बातचीत हुई और हर बार उन्होंने महसूस किया कि मोदी अपने देश के लिए बेहतरीन सौदेबाजी करने वाले नेता हैं। गौरतलब है कि जब पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे, तो ट्रंप ने उन्हें "ग्रेट फ्रेंड" कहते हुए गर्मजोशी से गले लगाया और कहा, "मिस्ड यू, यू आर ग्रेट!" ट्रंप ने न केवल मोदी के नेतृत्व की सराहना की। पीएम मोदी के स्वागत में ट्रंप ने कहा, "आपसे मिलकर हमेशा खुशी होती है। हमें आपकी बहुत याद आई।" दोनों नेताओं के बीच विशेष बॉन्डिंग देखने को मिली, जिससे स्पष्ट हुआ कि उनकी दोस्ती सिर्फ कूटनीतिक नहीं, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी मजबूत है।
पाकिस्तान में क्यों मचा हड़कंप?
पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया पर इस बयान के बाद से बवाल मच गया है। पाकिस्तान की जनता ट्रंप की इस टिप्पणी को लेकर हैरान नजर आ रही है PM मोदी की मुरीद हो गई है। पाकिस्तानी यूट्यूबर नायला ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि "ट्रंप के इस बयान से पाकिस्तान के लोग हैरान हैं। यूट्यूबर नायला के बातचीत करते हुए एक पाकिस्तानी नागरिक करते PM मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि मोदी है तो भारत के लिए कुछ भी मुमकिन है। ट्रंप ही नहीं पूरी दुनिया को मानना पड़ेगा कि मोदी सही मायनों में दुनिया के महान लीडर हैं। इस बातचीत में मोदी की रणनीति और कूटनीति पर भी चर्चा की गई जिसे अग पाकिस्तान सरकार या सेना सुनेगी तो आगबबूला हो सकती है। यूट्यूबर नायला से बात करते पाक नागरिक ने ये भी कहा कि भारत और बांग्लादेश की स्थिति हाथी और चींटी जैसी है।
अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की स्थिति मजबूत
विशेषज्ञों का मानना है कि इससे यह भी साफ होता है कि अमेरिका भारत को एक मजबूत कूटनीतिक शक्ति के रूप में देखता है।" ट्रंप का यह बयान भारत-अमेरिका संबंधों की गहराई को दर्शाता है और यह साबित करता है कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की स्थिति मजबूत हो रही है। अमेरिका पहले ही कई बार भारत के साथ मजबूत संबंधों की वकालत कर चुका है, खासकर आर्थिक, सामरिक और रक्षा सहयोग के क्षेत्र में। इस बयान के बाद से पाकिस्तानी मीडिया में भी यह चर्चा हो रही है कि क्या अमेरिका अब पाकिस्तान को दरकिनार कर पूरी तरह भारत के साथ खड़ा हो रहा है? अभी तक पाकिस्तान सरकार की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान पाकिस्तान की विदेश नीति और अमेरिका से उसके रिश्तों पर असर डाल सकता है।