mahakumb

ट्रंप इन चार देशों पर बरसाने जा रहे 'कहर', लिस्ट में सबसे ऊपर भारत, बोले- बेशक PM मोदी से दोस्ती लेकिन...

Edited By Tanuja,Updated: 30 Jan, 2025 02:47 PM

trump fires tremendous tariff maker warning at india china

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन और ब्राजील को "बड़े टैरिफ मेकर" करार देते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "ये देश अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की ...

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन और ब्राजील को "बड़े टैरिफ मेकर" करार देते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए।  ट्रंप ने इन चारो देशों को "टैरिफ लगाने वाले बड़े खिलाड़ी" बताया और आरोप लगाया कि ये देश अमेरिका को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम अब और नुकसान नहीं सहेंगे और अमेरिका को सबसे पहले रखेंगे।" ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया कि उनका प्रशासन इन देशों पर उच्च शुल्क लगाएगा, ताकि अमेरिकी उद्योग और श्रमिकों को लाभ हो। उन्होंने कहा कि बेशख  मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छी दोस्ती है लेकिन अमेरिका सबसे ऊफर है। ट्रंप ने ये भी कहा कि  "ये चारों देश अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हम अमेरिका को पहले रखेंगे और इन देशों पर टैरिफ बढ़ाएंगे।"

 

फ्लोरिडा में हाउस रिपब्लिकन्स के एक कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों की प्राथमिकता उनके अपने देश के हित हैं, लेकिन अमेरिका इसे अब और बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा, "ये देश अपने लिए अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमारे लिए नुकसानदायक हैं। अब हम उन पर टैरिफ लगाएंगे ताकि अमेरिका का फायदा हो।" यह बयान ऐसे समय आया है जब खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने वॉशिंगटन में मुलाकात कर सकते हैं। दोनों नेताओं ने सोमवार रात फोन पर बातचीत भी की, जिसमें भारत की अवैध प्रवासियों पर राय सामने आई, हालांकि टैरिफ का मुद्दा उठा या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है।

 

ट्रंप ने अपने 'अमेरिका फर्स्ट' मॉडल की बात करते हुए कहा कि विदेशी कंपनियों को अमेरिका में उत्पादन करना होगा, नहीं तो उन्हें भारी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, "अगर आप टैरिफ से बचना चाहते हैं, तो अपना प्लांट अमेरिका में लगाएं।" उन्होंने अमेरिका में उत्पादन बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि अब हमें अपने सैनिकों के लिए जरूरी स्टील, एल्यूमीनियम और अन्य सामग्री खुद बनानी होगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "कभी हम रोजाना एक जहाज बनाते थे, लेकिन अब हमारी उत्पादन क्षमता कम हो गई है। हमें इसे सुधारना होगा।"

 

चीन पर तीखा हमला करते हुए ट्रंप ने कहा कि चीन ने अमेरिका के साथ व्यापार में बड़े स्तर पर अन्याय किया है। उन्होंने BRICS देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, साउथ अफ्रीका) को भी चेतावनी दी कि अगर वे डॉलर का इस्तेमाल बंद करने की बात करेंगे, तो उन पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप का यह बयान उनके आर्थिक एजेंडे को साफ दिखाता है। वह अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने और नौकरियां वापस लाने के लिए टैरिफ का इस्तेमाल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "जैसे ही हम दूसरे देशों पर टैरिफ लगाएंगे, अमेरिकी नागरिकों और कंपनियों पर टैक्स कम कर देंगे। इससे नौकरियां और फैक्ट्रियां फिर से अमेरिका में लौटेंगी।"  
 
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!