Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 05 Feb, 2025 03:03 PM
आजकल फिट रहने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। लोग इंटरनेट पर फिटनेस टिप्स खोजते हैं और ऑनलाइन दवाएं भी मंगाने लगे हैं। लेकिन बिना सही जानकारी के ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है। उत्तर प्रदेश के बागपत में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने...
नेशनल डेस्क: आजकल फिट रहने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। लोग इंटरनेट पर फिटनेस टिप्स खोजते हैं और ऑनलाइन दवाएं भी मंगाने लगे हैं। लेकिन बिना सही जानकारी के ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है। उत्तर प्रदेश के बागपत में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने वजन कम करने के लिए ऑनलाइन दवा मंगाई, लेकिन उसकी किडनी खराब हो गई और मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय फुरकान के रूप में हुई है, जो समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता भी थे। उन्होंने फेसबुक और यूट्यूब पर विज्ञापन देखकर वजन घटाने की दवा मंगाई थी। बताया जा रहा है कि इस दवा में अजवाइन, सौंफ और जीरा जैसे तत्व शामिल थे, जिनका घोल बनाकर उन्होंने सेवन किया। शुरू में कुछ असर भी दिखा, लेकिन धीरे-धीरे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
डायलिसिस के बाद भी नहीं बची जान
फुरकान की तबीयत खराब होने पर डॉक्टरों को दिखाया गया, तो पता चला कि उनकी किडनी गंभीर रूप से खराब हो चुकी थी। डॉक्टरों ने तुरंत डायलिसिस कराने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया और इलाज के बजाय तांत्रिकों के चक्कर में पड़ गए। धीरे-धीरे उनकी हालत और बिगड़ती चली गई, और 2 फरवरी को उनकी मौत हो गई।
बिना जांच-परख के ऑनलाइन दवा लेना खतरनाक
फिटनेस के प्रति लोगों का जुनून कभी-कभी उनके लिए भारी पड़ जाता है। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा लेना जानलेवा हो सकता है। सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर मिलने वाली फिटनेस दवाओं पर आंख मूंदकर भरोसा करने से पहले लोगों को सतर्क रहना चाहिए। किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर या विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है, वरना इसका अंजाम जानलेवा भी हो सकता है।
सबक – फिटनेस जरूरी, लेकिन सही तरीका अपनाएं
वजन घटाना या फिट रहना गलत नहीं, लेकिन इसके लिए गलत उपाय अपनाना खतरनाक हो सकता है। सही खान-पान, एक्सरसाइज और विशेषज्ञ की सलाह ही सुरक्षित तरीका है। ऑनलाइन दिखने वाले विज्ञापनों पर तुरंत भरोसा न करें, पहले उनकी प्रमाणिकता जांचें। वरना, एक गलत फैसला जिंदगीभर की परेशानी या मौत का कारण बन सकता है।