बर्थ विवाद को लेकर TTE ने खोया आपा, लोको पायलट को सूटकेस चैन से पीटा

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 24 Mar, 2025 12:50 PM

tte lost his temper over berth dispute beat loco pilot with suitcase chain

महाराष्ट्र के चंद्रपुर स्थित बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर एक विवाद ने तूल पकड़ लिया जब ट्रेन टिकट निरीक्षक (टीटीई) और लोको पायलट के बीच झगड़ा हो गया। इस विवाद में टीटीई ने लोको पायलट पर सूटकेस की चैन से हमला कर दिया जिससे लोको पायलट घायल हो गया। इस...

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के चंद्रपुर स्थित बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर एक विवाद ने तूल पकड़ लिया जब ट्रेन टिकट निरीक्षक (टीटीई) और लोको पायलट के बीच झगड़ा हो गया। इस विवाद में टीटीई ने लोको पायलट पर सूटकेस की चैन से हमला कर दिया जिससे लोको पायलट घायल हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें टीटीई लोको पायलट को बेरहमी से पीटते हुए दिख रहा है।

घटना का विवरण

यह घटना बीती रात करीब 12 बजे बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर हुई। जब नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन आई तो बर्थ को लेकर टीटीई इंद्रजीत मीणा और लोको पायलट अंकित बैरागी के बीच बहस शुरू हो गई जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। लोको पायलट अंकित बैरागी को अतिरिक्त सेवा के तहत ट्रेन नंबर 12656 नवजीवन एक्सप्रेस से बडनेरा जाना था। इसके लिए उन्होंने अतिरिक्त पास के साथ टीटीई से 3AC कोच में सीट देने की मांग की लेकिन टीटीई ने सीट उपलब्ध न होने की बात कही।

जब लोको पायलट ने इसे लिखित में देने की मांग की तो टीटीई भड़क गए और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि टीटीई इंद्रजीत मीणा ने अपना आपा खो दिया और सूटकेस की चैन निकालकर लोको पायलट पर हमला कर दिया। लोको पायलट ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन टीटीई ने लगातार उन पर हमला किया जिससे वह घायल हो गए।

घटना के बाद का हाल

घटना के बाद टीटीई ट्रेन में सवार होकर वहां से निकल गए। घायल लोको पायलट का कहना है कि उन्होंने सिर्फ सीट की पुष्टि की थी लेकिन टीटीई ने उन पर हमला कर दिया। लोको पायलट संगठन ने इस घटना को लेकर गुस्से का इजहार किया और सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठन ने बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस मामले में जीआरपी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

रेलवे अधिकारियों की प्रतिक्रिया

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। झोनल असिस्टेंट सेक्रेटरी AILRSA आनंद कुमार यादव ने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है और टीटीई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!