Edited By Anu Malhotra,Updated: 24 Sep, 2024 08:10 AM
तुर्की के बुर्सा प्रांत में येनिसेहिर जिले में एक गंभीर विमान हादसा हुआ। सोमवार सुबह, स्थानीय समयानुसार करीब 8 बजे, एक ट्रेनिंग विमान एयरपोर्ट के ऐप्रन एरिया में क्रैश हो गया। हादसे में दो पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई।तुर्की के बुर्सा प्रांत में...
नेशनल डेस्क: तुर्की के बुर्सा प्रांत में येनिसेहिर जिले में एक गंभीर विमान हादसा हुआ। सोमवार सुबह, स्थानीय समयानुसार करीब 8 बजे, एक ट्रेनिंग विमान एयरपोर्ट के ऐप्रन एरिया में क्रैश हो गया। हादसे में दो पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई।
दो पायलटों की मौत: हादसे में जान गंवाने वाले पायलटों में से एक अनुभवी सर्टिफाइड पायलट था, जबकि दूसरा पायलट ट्रेनिंग के दौरान फ्लाइट का संचालन कर रहा था।
विमान पूरी तरह से चकनाचूर: जैसे ही विमान धरती से टकराया, वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यह विमान एक प्राइवेट फ्लाइट स्कूल का था और ट्रेनिंग उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
जांच शुरू: हादसे के बाद अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। विमान के क्रैश की सही वजह का पता लगाने के लिए विशेषज्ञ विभिन्न संभावनाओं जैसे तकनीकी खराबी या मानवीय त्रुटि की जांच कर रहे हैं।