mahakumb

दूसरे पति निखिल के कानूनी पचड़े के बीच TV एक्ट्रेस दलजीत कौर ने शुरू किया अपना नया बिजनेस....

Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Aug, 2024 06:41 PM

tv actress daljeet kaur  nikhil patel  travel and food vlog

टीवी एक्ट्रेस दलजीत और उनके दूसरे पति निखिल के बीच विवाद एक बार फिर भड़क गया जब निखिल ने एक बयान जारी कर कहानी के अपने पक्ष के बारे में बात की। हालांकि, कानूनी पचड़े के बीच एक्ट्रेस ने एक नई शुरुआत की है। वह अपने बेटे, जेडन के साथ अपने जीवन में आगे...

नेशनल डेस्क: टीवी एक्ट्रेस दलजीत और उनके दूसरे पति निखिल के बीच विवाद एक बार फिर भड़क गया जब निखिल ने एक बयान जारी कर कहानी के अपने पक्ष के बारे में बात की। हालांकि, कानूनी पचड़े के बीच एक्ट्रेस ने एक नई शुरुआत की है। वह अपने बेटे, जेडन के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ने की पूरी कोशिश कर रही है, और अपने करियर में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए मुंबई से बाहर चली गई है।  दलजीत ने बताया कि वह अपना ट्रैवल और फूड व्लॉग शुरू कर रही हैं।

अभिनेत्री ने आगे बताया कि यात्रा ने उन्हें नई आशा दी और इसके कारण, वह वास्तव में अंधेरे कमरे से बाहर आ सकीं, उन्होंने कहा: "हां, मैं एक नया यात्रा और Food VLog शुरू कर रही हूं। मुझे लगा कि यात्रा ही मेरे लिए उस अंधेरे कमरे से बाहर निकलने का एकमात्र तरीका है जिसमें मैं बैठा था। अब यह काम के साथ यात्रा है। मुझसे इतने लंबे समय के लिए संपर्क किया गया था वापस, लेकिन मैं ऐसा कुछ शुरू करने की स्थिति में नहीं थी। अब जब मैं सचमुच एक सूटकेस से बाहर रह रही हूं, तो मुझे लगता है कि मेरे पास घर नहीं है, लेकिन अब यह विस्थापन का उपयोग करने का सबसे अच्छा समय है विश्व मेरा घर होगा।"

उन्होंने आगे कहा: "मैं यात्रा करूंगी और अन्वेषण करूंगी और उम्मीद है कि रास्ते में दर्शकों के साथ इस अराजकता में मुझे शांति मिलेगी, जो अपना प्यार बरसा रहे हैं और लगातार मुझे उपचार शुरू करने के लिए कह रहे हैं। इसलिए मैंने आखिरकार इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और अब से मैं यात्रा करूंगी। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा क ओशो (भारतीय दार्शनिक) कहते हैं कि जब चारों ओर अराजकता और उदासी होती है, तो वह सबसे अच्छा समय होता है जब हम अंदर देखने के लिए मजबूर होते हैं, मुझे लगता है कि यह मेरे लिए आंतरिक शांति खोजने और अपने बेटे को इससे बाहर निकालने का समय है वह इस घाव को हमेशा के लिए देखता रहेगा। 

गौरतलब है कि हाल ही में दलजीत कौर अपनी दूसरी शादी टूटने को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने एक नया खुलासा करते हुए बताया है कि उनके पति उनकी कमाई को हड़प रहे हैं।  दलजीत कौर ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि "उनका जो यूट्यूब चैनल है उसमें पति निखिल पटेल ने अपना बैंक अकाउंट ऐड कर दिया है। एक्ट्रेस ने इस पर लिखा कि क्यों तुम्हारा बैंक अकाउंट मेरे यूट्यूब चैनल पर है जो कि मैंने तुमसे मिलने से पहले ही शुरू कर दिया था। क्यों मेरा अकाउंट तुम हड़प कर बैठे हुए हो। 

एक्ट्रेस में आगे यह भी लिखा कि "अपना बैंक अकाउंट मेरे चैनल पर से वैसे ही डिलीट कर दो जैसे तुमने शादी को अपनी जिंदगी से कर दिया है। बहुत ज्यादा फेमस होने की कोशिश भी बंद कर दो और तुमने फेमस होने के लिए पहले ही बहुत कुछ किया है। बच्चों की खातिर अब तो इसको बंद कर दो। 

वहीं,  निखिल ने कहा था कि दलजीत उनकी बेटी को केन्या में अकेला छोड़कर चली गई। इतना ही नहीं निखिल ने दलजीत कौर से इस बात की रिक्वेस्ट की थी कि वह यह सब बंद कर दे। निखिल ने कहा कि "मैं 8 महीने से सोशल मीडिया पर जज किया जा रहा हूं और हमारी शादी कभी लीगल बनी ही नहीं। हमारे बच्चों पर भी इसका असर होता है और उनकी शादी भी लीगल नहीं है। यह बात उनके माता-पिता भी जानते हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!