नई तकनीक के साथ लॉन्च हुई TVS Raider 125, कीमत सहित जानें खासियत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 24 Oct, 2024 12:51 PM

tvs raider 125 launched with new technology

TVS Raider 125 बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। कंपनी इसे iGO तकनीक के साथ लेकर आई है। इस बाइक की कीमत 98,389 रुपए एक्‍स शोरूम रखी गई है। TVS Raider 125 का मुकाबला Bajaj Pulsar N125, Hero Xtreme 125 और Honda Shine 125 जैसी बाइक्स से है।

ऑटो डेस्क. TVS Raider 125 बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। कंपनी इसे iGO तकनीक के साथ लेकर आई है। इस बाइक की कीमत 98,389 रुपए एक्‍स शोरूम रखी गई है। TVS Raider 125 का मुकाबला Bajaj Pulsar N125, Hero Xtreme 125 और Honda Shine 125 जैसी बाइक्स से है। 


इंजन

PunjabKesari

इस बाइक में 124.8 सीसी की क्षमता का एयर और ऑयल कूल्‍ड 3V इंजन दिया गया है, जो बाइक को 8.37 किलोवाट की पावर देता है। इसमें 5 स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है और इसके साथ ही 17 इंच के टायर मिलते हैं।


फीचर्स

PunjabKesari

TVS Raider 125 में 0.55 एनएम अडिशनल टॉर्क के साथ अडवांस्ड आईगो असिस्ट, बेस्ट-इन-क्लास टॉर्क, सेगमेंट फर्स्ट बूस्ट मोड, बेस्ट इन क्लास ऐक्सेलेरेशन, मल्टीपल राइड मोड, नए प्रीमियम नार्दो ग्रे, स्पोर्टी रेड अलॉय, रिवर्स एलसीडी क्लस्टर टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट टीएम प्लैटफॉर्म, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्ट, टर्ब बाय टर्न नैविगेशन, कॉल हैंडलिंग और नोटिफिकेशन मैनेजमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

PunjabKesari

टीवीएस मोटर कंपनी में कम्यूटर बिजनेस के साथ ही कॉर्पोरेट ब्रैंड और मीडिया के प्रमुख अनिरुद्ध हलदर ने कहा- आईगो असिस्ट के साथ अब रेडर क्लास लीडिंग 11.75 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है। iGO असिस्ट की वजह से बेहतरीन ऐक्सेलेरेशन मिलता है और यह बाइक महज 5.8 सेकेंड में 0-60 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। बूस्ट मोड एक्टिवेट करने पर 10 फीसदी तक ज्यादा माइलेज मिलती है। आजकल के जेनजी राइडर्स के लिए बेहतर ऐक्सेलेशन और माइलेज के काफी मायने हैं और टीवीएस रेडर में यह दोनों है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!