Edited By rajesh kumar,Updated: 13 Dec, 2024 09:03 PM
दिल्ली पुलिस ने दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा और अवैध रूप से रह रहे 1,000 से अधिक अन्य बांग्लादेशियों की पहचान की है।
नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा और अवैध रूप से रह रहे 1,000 से अधिक अन्य बांग्लादेशियों की पहचान की है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) रवि कुमार सिंह ने कहा, “हमने अपने अभियान के दौरान 1,000 से अधिक लोगों की पहचान की और कालिंदी कुंज तथा हजरत निजामुद्दीन क्षेत्र से दो लोगों को पकड़ा।” दिल्ली पुलिस ने बुधवार को शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान के लिए अभियान शुरू किया, जिससे एक दिन पहले उपराज्यपाल ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था।
पुलिस ने बताया कि वे (बांग्लादेशी नागरिक) बिना किसी वैध दस्तावेज के राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे हैं। उपायुक्त ने बताया, “दोनों की पहचान अब्दुल अहद (22) और मोहम्मद अजीजुल (32) के रूप में हुई है, जिन्हें हजरत निजामुद्दीन थाने की टीम ने क्रमशः 10 और 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया था।”
छह दिसंबर को दिल्ली में दाखिल हुआ था
उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के सिलहट के रहने वाले अहद ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह काम की तलाश में एक बांग्लादेशी एजेंट की मदद से छह दिसंबर को दिल्ली में दाखिल हुआ था। पुलिस ने बताया कि ढाका के रहने वाले अजीजुल ने 2004 में पश्चिम बंगाल के रास्ते बेनापोल सीमा पार करने की बात कबूल की और तब से वह भारत में रह रहा था।
1,000 लोगों की पहचान भी की
अधिकारी ने बताया, “दोनों को देश से बाहर करने के लिए विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश किया गया। इसके अलावा हमने अपने अभियान के दौरान 1,000 लोगों की पहचान भी की है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।” अधिकारी ने दक्षिण-पूर्वी जिले के बारे में अधिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिला पुलिस ने 916 व्यक्तियों का सत्यापन किया है और पिछले दिनों अवैध रूप से रह रहे छह बांग्लादेशियों सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया है।
सीमापुरी इलाके में 32 लोगों के दस्तावेज एकत्र किए।
दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में 32 लोगों के दस्तावेज एकत्र किए। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि राजधानी में बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए निर्णायक कदम उठाते हुए दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को नई सीमापुरी की ई-44 झुग्गियों में व्यापक अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 32 व्यक्तियों के दस्तावेज जांच के लिए एकत्र किए गए।
आधार कार्ड की जांच करने में जुटी पुलिस
अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही स्थानीय लोगों को फर्जी पहचान पत्र का उपयोग न करने की चेतावनी दी गई और उन्हें आश्वासन दिया गया कि यह अभियान घुसपैठियों की पहचान करने पर केंद्रित है। राष्ट्रीय राजधानी के 15 जिलों के विभिन्न थानों की टीम संदिग्ध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने के लिए लोगों के मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड की जांच करने में जुटी हैं तथा दिल्ली के कालिंदी कुंज, शाहीन बाग, हजरत निजामुद्दीन, जामिया नगर और झुग्गी-झोपड़ियों में अभियान चला रही हैं।