हत्या या हादसा... ओडिशा में डंपर ने कार को मारी टक्कर, दो भाजपा नेताओं की मौत

Edited By rajesh kumar,Updated: 05 Jan, 2025 06:48 PM

two bjp leaders killed after a dumper rams into a car in odisha

ओडिशा के संबलपुर जिले में शनिवार देर रात एक डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो नेताओं की मौत हो गई।

नेशनल डेस्क: ओडिशा के संबलपुर जिले में शनिवार देर रात एक डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो नेताओं की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान देबेंद्र नायक और मुरलीधर छुरिया के रूप में हुई है। नायक भाजपा के गोशाला मंडल अध्यक्ष थे, जबकि छुरिया पूर्व सरपंच। दोनों ही वरिष्ठ भाजपा नेता नौरी नायक के करीबी माने जाते थे।

देर रात हुआ हादसा 
पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना बुर्ला थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)- 53 पर देर रात करीब 1.30 बजे हुई। उसके मुताबिक, कार में चालक समेत छह लोग सवार थे और वे भुवनेश्वर से करडोला स्थित अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि सभी छह लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का वहां इलाज चल रहा है।

कार को दो बार टक्कर मारी 
दुर्घटना में घायल हुए सुरेश चंदा ने आरोप लगाया, ‘‘वाहन ने हमारी कार को पीछे से दो बार टक्कर मारी। किसी के द्वारा जानबूझकर हमारी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश करने का संदेह होने पर, चालक ने कार को कांटापल्ली चौक के पास राजमार्ग से ग्रामीण सड़क की ओर मोड़ दिया। फिर भी, डंपर ने हमारी गाड़ी का पीछा किया और उसमें दोबारा भीषण टक्कर मारी। नतीजतन, कार पलट गई।''

चंदा ने बताया कि जब तक डंपर ने राजमार्ग पर उनकी कार को दो बार टक्कर मारी, तब तक वह होश में थे, लेकिन जब तीसरी बार टक्कर लगी तो वह बेहोश हो गए। घायल भाजपा कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि किसी ने जानबूझकर हादसे को अंजाम दिया। गलती से कोई एक बार वाहन को टक्कर मार सकता है। कोई व्यक्ति पीछे से तीन बार क्यों टक्कर मारेगा?''

यह कोई दुर्घटना नहीं, जानबूझकर मारी गई टक्कर - पूर्व विधायक 
घायलों से मिलने के बाद रेंगाली के पूर्व विधायक नाइक ने आरोप लगाया कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि जानबूझकर मारी गई टक्कर थी। उन्होंने दावा किया, ‘‘किसी ने जानबूझकर उनकी गाड़ी को तीन बार टक्कर मारी है।''

पुलिस का बयान 
पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार भामू ने बताया, ‘‘हमने डंपर को जब्त कर लिया है और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। चूंकि मृतक के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है, इसलिए हम उस कोण से भी जांच करेंगे।''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!