गैस पर मटर चढ़ाकर सो गए दो भाई, दम घुटने से हुई मौत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 12 Jan, 2025 10:56 AM

two brothers fell asleep after putting peas on gas died of suffocation

नोएडा के फेज-तीन थाना क्षेत्र के बसई गांव में शनिवार सुबह एक दुखद घटना हुई। किराए के कमरे में रहने वाले दो चचेरे भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई। दोनों भाई छोला-कुल्चा और पराठा बेचने का काम करते थे। हादसे के समय दोनों ने मटर उबालने के लिए गैस चालू...

नेशनल डेस्क. नोएडा के फेज-तीन थाना क्षेत्र के बसई गांव में शनिवार सुबह एक दुखद घटना हुई। किराए के कमरे में रहने वाले दो चचेरे भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई। दोनों भाई छोला-कुल्चा और पराठा बेचने का काम करते थे। हादसे के समय दोनों ने मटर उबालने के लिए गैस चालू की थी और सो गए थे। कमरे में धुआं भर जाने के कारण उनकी जान चली गई।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक, कापेंद्र (22) और शिवम (23) नाम के दोनों भाई बसई गांव में 10x10 के एक छोटे से कमरे में रहते थे। शुक्रवार रात उन्होंने मटर गैस पर उबालने के लिए रखी और आराम करने के लिए लेट गए। इसी दौरान उनकी आंख लग गई। सुबह करीब साढ़े सात बजे पड़ोसी की बच्ची ने कमरे से धुआं निकलते देखा। उसने यह बात आसपास के लोगों को बताई। पड़ोसियों ने कमरे की ईंट निकालकर दरवाजा खोला तो दोनों भाई बेहोश पड़े मिले।

अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

दोनों को फौरन पास के एसआर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कमरे में वेंटिलेशन की कमी बनी मौत का कारण

एसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि कमरे में वेंटिलेशन की कोई व्यवस्था नहीं थी। मटर जलने से कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर गई। यह जहरीली गैस सांस के जरिए फेफड़ों में पहुंची और दम घुटने से दोनों की मौत हो गई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!