Edited By Parminder Kaur,Updated: 06 Jan, 2025 03:29 PM
कर्नाटक सरकार ने सोमवार को भरोसा दिलाया कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। राज्य में HMPV के दो मामले सामने आने के बाद सरकार ने यह बयान दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन मरीजों का कोई अंतरराष्ट्रीय...
नेशनल डेस्क. कर्नाटक सरकार ने सोमवार को भरोसा दिलाया कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। राज्य में HMPV के दो मामले सामने आने के बाद सरकार ने यह बयान दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन मरीजों का कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा इतिहास नहीं है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा- "HMPV कोई नया वायरस नहीं है। यह पहले से ही देश में मौजूद है। रिपोर्ट्स में इसे भारत का पहला मामला बताया जा रहा है, जो सच नहीं है। पहले भी लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। आठ महीने के जिस शिशु में यह संक्रमण पाया गया है। वह स्थानीय निवासी है और उसका किसी अन्य देश, जैसे कि चीन से कोई संबंध नहीं है।
चीन में फैला नया स्वरूप, भारत में हालात सामान्य
मंत्री राव ने बताया कि चीन में HMPV का नया स्वरूप फैला है, लेकिन भारत में ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है। भारत सरकार चीन की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
सामान्य लक्षण और इलाज
HMPV वायरस से संक्रमित लोगों में आमतौर पर सर्दी, खांसी और फ्लू जैसे लक्षण दिखते हैं। यह संक्रमण बिना किसी विशेष इलाज के कुछ दिनों में ठीक हो जाता है। मंत्री ने कहा कि इसे लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह कोई नया वायरस नहीं है।
जांच और सावधानियों पर जोर
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में आठ महीने के शिशु में HMPV संक्रमण पाया गया है। हालांकि, नमूनों की सरकारी लैब में पुष्टि नहीं हुई है। जांच के नतीजे आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।
मंत्री राव ने कहा कि सरकार ICMR (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) और केंद्र सरकार के संपर्क में है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी तो आगे जांच और परीक्षण बढ़ाए जाएंगे।
आंध्र प्रदेश में भी स्थिति सामान्य
आंध्र प्रदेश सरकार ने भी इस मुद्दे पर बयान जारी किया है। राज्य की लोक स्वास्थ्य निदेशक के. पद्मावती ने कहा कि वहां अभी तक HMPV का कोई मामला सामने नहीं आया है। यह वायरस कोविड-19 की तरह फैल सकता है और बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को ज्यादा प्रभावित कर सकता है। यह संक्रमण खांसने, छींकने, छूने और हाथ मिलाने से फैल सकता है। हालांकि, फिलहाल इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
सावधानी बरतें, घबराएं नहीं
मंत्री राव ने कहा कि लोग घबराने की बजाय सामान्य सावधानियां अपनाएं। हाथ धोना, दूरी बनाए रखना और अगर लक्षण दिखें तो मास्क पहनना फायदेमंद होगा। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और समय-समय पर अपडेट जारी किए जाएंगे।