कौशांबी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गई दो मजदूरों की जान, तीन झुलसे

Edited By Parminder Kaur,Updated: 21 Jul, 2024 05:29 PM

two laborers died after iron rods touched high tension wire in kaushambi

कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में पानी की टंकी के निर्माण के दौरान हाई टेंशन तार से करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्क. कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में पानी की टंकी के निर्माण के दौरान हाई टेंशन तार से करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सराय अकिल थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनीत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के घोसिया गांव में पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा था और इस दौरान आज सुबह मजदूरों द्वारा उठाया गया सरिया ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से छू गया, जिसके कारण करंट की चपेट में आने से पंकज (26), गिरधारी (29), ओमवीर तथा दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। 


विनीत सिंह ने आगे बताया कि इलाज के लिए ले जाते समय पंकज व गिरधारी की रास्ते में ही मौत हो गई जबकि ओमवीर का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है तथा घटना में झुलसे दो अन्य मजदूरों का इलाज मंझनपुर स्थित तेजमती अस्पताल में किया जा रहा है। मृतकों व घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।  दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा मृतकों के परिजनों से तहरीर मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!