Edited By Monika Jamwal,Updated: 07 Sep, 2022 11:44 PM
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से लश्कर-ए-तैयबा के दो च्हाइब्रिडज् आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।
श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से लश्कर-ए-तैयबा के दो च्हाइब्रिडज् आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान सोपोर के बुद्दन राफियाबाद निवासी फैजान फयाज भट और शोपियां के कोनसू निवासी यावर निजाम मीर के तौर पर की गई है।
उन्होंने बताया कि च्हाइब्रिडज् आतंकवादियों की श्रेणी में उन आतंकवादियों रखा जाता है तो सूचीबद्ध नहीं हैं , लेकिन इस कदर तक चरमपंथी हैं कि आतंकवादी हमलों को अंजाम दे सकते हैं और फिर अपने आम जीवन में लौट सकते हैं।
प्रवक्ता ने बताया, दोनों आतंकवादियों के पास से अपराध में संलिप्तता संबंधी सामग्री, दो पिस्तौल, पिस्तौल की दो मैगजीन, दो हथगोले, पिस्तौल की 20 राउंड गोलियां, एक एके-47 राइफल की मैगजीन और एके-47 राइफल के 50 राउंड कारतूस सहित हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है।